Coronavirus Pandemic : पेरू के नागरिक समेत चार लोग अलग वार्ड में भर्ती, भूटान से लगी सीमा सील

peruvian national admitted to isolation ward, west bengal seals bhutan border. कोरोना वायरस (Coronavirus) के लक्षण वाले पेरू (Peru) के एक नागरिक और नौ महीने के एक बच्चे समेत चार लोगों को यहां के एक अस्पताल के अलग वार्ड में भर्ती कराया गया है. साथ ही पश्चिम बंगाल (West Bengal) से लगती भूटान (Bhutan) की सीमा (Border) को सील (Seal) कर दिया गया है.

By Mithilesh Jha | March 14, 2020 5:41 PM

कोलकाता/अलीपुरदुआर : कोरोना वायरस (Coronavirus) के लक्षण वाले पेरू (Peru) के एक नागरिक और नौ महीने के एक बच्चे समेत चार लोगों को यहां के एक अस्पताल के अलग वार्ड में भर्ती कराया गया है. साथ ही पश्चिम बंगाल (West Bengal) से लगती भूटान (Bhutan) की सीमा (Border) को सील (Seal) कर दिया गया है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि पेरू के 27 वर्षीय एक नागरिक को बेलियाघाटा आईडी अस्पताल (Beliaghata I D Hospital) के पृथक वार्ड (Isolation Ward) में भर्ती कराया गया है. उसके खून के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है. वह पहले ही अस्थमा (Asthama) और फेफड़ों के संक्रमण (Lungs Infection) से पीड़ित रहा है.

उन्होंने बताया कि दो भारतीयों ने पिछले हफ्ते होली उत्सव के मद्देनजर मायापुर के इस्कॉन मुख्यालय की यात्रा की थी. इन दोनों को भी पृथक वार्ड में निगरानी में रखा गया है. अधिकारी ने बताया कि इन दोनों में से एक ने हाल ही में सऊदी अरब की यात्रा की थी और बुखार और सर्दी की शिकायत के बाद जांच के लिए उनके नमूने लिये गये हैं.

उन्होंने बताया कि कुवैत की यात्रा करने वाले नौ महीने के एक बच्चे को भी पृथक वार्ड में रखा गया है. इसके अलावा, कोरोना वायरस की जांच में नकारात्मक पाये जाने पर इटली के एक जोड़े और थाईलैंड के एक नागरिक समेत पांच लोगों को बेलियाघाटा आईडी अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.

भूटान से लगी सीमा सील

कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते पश्चिम बंगाल सरकार ने भूटान से लगी अपनी सीमा को सील कर दिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अलीपुरद्वार (Alipurduar) जिले के जयगांव (Jaygaon) में भारतीय क्षेत्र की सीमा में तैनात पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) ने शुक्रवार शाम से भारत (India) से भूटान (Bhutan) जाने वाले यात्रियों और सामान की आवाजाही को रोक दिया है.

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कारण हाल ही में भूटान ने अलीपुरद्वार जिला प्रशासन को अधिसूचना जारी कर व्यापारिक गतिविधियों और यात्रियों को रोके जाने की सूचना दी थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया. ज्ञात हो कि जानलेवा कोरोना वायरस अब तक लाइलाज है. इस बीमारी के प्रति जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है.

Next Article

Exit mobile version