11.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी में गोली लगने से पेशकार की पत्नी की मौत, हत्या या आत्महत्या पुलिस कर रही जांच, पति फरार

मोतीहारी में एक महिला की गोली लगकर मौत हो गई है. मृत महिला सिविल कोर्ट के पेशकार की पत्नी है. महिला की मृत्यु के बाद से पति गायब है. पुलिस मामले की जांच कर रही है पर अभी तक यह बात साफ नहीं हो पाई है की यह आत्महत्या थी या हत्या.

मोतिहारी के राजाबजार मोहल्ले में एक महिला की गोली लगने से मौत हो गयी. 25 वर्षीय मृतका साक्षी कुमारी सिविल कोर्ट के पेशकार प्रशांत कुमार उर्फ बजरंगी की पत्नी थी. घटना पेशकार के आवास पर बुधवार की देर रात को हुई. गोली लगने के बाद इलाज के लिए परिजन महिला को नर्सिंग होम लेकर गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गोली साक्षी के कनपट्टी के पास गली थी, जो आर-पार हो गयी थी.

हत्या या आत्महत्या? 

घटना की भनक पुलिस को गुरुवार की सुबह लगी. इसके बाद सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता व नगर इंस्पेक्टर विजय प्रसाद राय नर्सिंग होम पहुंचे. वहां पर मौजूद मायके वालों से घटना के संबंध में जानकारी लेने की कोशिश की. लेकिन मायके वालों ने पुलिस को संतोषजनक जबाव नहीं दिया, जिससे मालूम हो सके कि साक्षी ने खुद से गोली मार आत्महत्या की या फिर पारिवारिक विवाद में पति ने गोली मार उसे मौत के घाट उतारा है. प्रशांत भी पुलिस के समक्ष नहीं आया. साक्षी को नर्सिंग होम में भर्ती कराने के बाद से वह फरार है.

जांच के लिए एफएसएल की टीम बुलायी गयी

साक्षी की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम बुलायी गयी. टीम ने मौके पर पहुंच कर गहन छानबीन की. हॉल व सोफा पर काफी खून गिरा था. एफएसएल टीम ने बरामद पिलेट के साथ खून के नमूने को संग्रह कर जांच के लिए अपने साथ ले गयी. पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

मायके वालों ने साधी चुप्पी 

इधर, परिजनों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे मृतका के भाई उत्कर्ष कुमार का कहना है कि प्रशांत बुधवार रात करीब एक बजे उसके घर पहुंचा. वह घबराया हुआ था. बताया कि साक्षी ने खुद को गोली मार ली है. सपरिवार भागते हुए आवास पर पहुंचे, जहां देखा कि साक्षी खून से लथपथ सोफा पर पड़ी थी. ऑटो बुलाकर नर्सिंग होम ले गये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. साक्षी को गोली कैसे लगी, इस बात से उसने अनभिज्ञता जाहिर की. मायके वालों की चुप्पी कई सवालों को जन्म दे रहा है.

Also Read: पटना में हजरत मखदूम रास्ती का सालाना उर्स धूमधाम से मनाया गया, अकीदतमंदो की उमड़ी भीड़
क्या कहते हैं अधिकारी

पूर्वी चंपारण के एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया की गोली लगने से महिला की मौत हुई है. उसका पति घटना के बाद से फरार है. घटना में प्रयुक्त हथियार भी नहीं मिला है. एफएसएल की टीम आयी थी. नमूना संग्रह कर साथ ले गयी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि महिला ने आत्महत्या की है या फिर गोली मार हत्या की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें