Varanasi News: पालतू कुत्ते को जहर देकर मार डाला, व्यक्ति ने थाने में पड़ोसी के खिलाफ दी तहरीर, जांच जारी
Varanasi News: अनिल जायसवाल ने बताया की 7 से 8 महीने पहले पड़ोसी से विवाद हुआ था. उस वक्त मामला सिगरा थाने पर पुलिस द्वारा समझौता कराया था. थाने पर समझौता हो जाने के बाद हम लोग ने विवाद को खत्म कर दिया लेकिन पड़ोसी रंजिश रखता था.
Varanasi News: वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के परेठ कोठी स्थित गेस्ट हाउस के मालिक ने अपने पड़ोसी सहित 5 लोगो के खिलाफ उसके पालतू डॉग को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. गेस्ट हाउस संचालक ने थाने में तहरीर दी है. सिगरा पुलिस ने जांच करके उचित कार्यवाई का आश्वासन दिया है.
सिगरा थाना क्षेत्र के परेड कोठी निवासी अनिल जायसवाल का गेस्ट हाउस संचालक है. अनिल जायसवाल ने बताया की 12 साल पहले एक डॉग उत्तराखंड ले कर आया था. 22 अगस्त को डॉग की तबियत खराब हो गई एकाएक अनिल जायसवाल डॉग को लेकर डॉक्टर के पास ले कर गया इलाज के लिए डॉक्टर ने देख कर बताया की शायद डॉग को जहर दिया गया है. डॉक्टरों द्वारा काफी प्रयास किया गया परंतु बचाया नहीं जा सका. डॉग के मरने पर परिवार के सभी लोग दुखी हैं.
अनिल जायसवाल ने बताया की 7 से 8 महीने पहले पड़ोसी से विवाद हुआ था. उस वक्त मामला सिगरा थाने पर पुलिस द्वारा समझौता कराया था. थाने पर समझौता हो जाने के बाद हम लोग ने विवाद को खत्म कर दिया लेकिन पड़ोसी रंजिश रखता था. उसको जानकारी थी की डॉग को हम लोग अपने बेटे की तरह मानते थे और सभी परिवार के सदस्य उसको काफी ख्याल रखते है. पड़ोसी ने मेरे प्यारे कुत्ते को मुर्गे के मांस में जहर मिला के खिला दिया और हमारा प्यारा सा डॉग हमारी आंखों के सामने छटपटाते हुए मर गया.
इस पूरे प्रकरण में अनिल जायसवाल ने सिगरा थाने पर पड़ोसी सहित 5 लोगो के खिलाफ शिकायत की है. सिगरा थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया की शिकायत पत्र मिला है जांच का जिम्मा रोडवेज चौकी प्रभारी को सौपा गया है. जांच के बाद पूरे प्रकरण में कार्यवाही की जाएगी.