PET परीक्षा : 28- 29 को प्रयागराज तक चलेगी मेमू , खागा भरवारी और सिराथु पर होगा स्टोपेज..…

रेलवे ने हावड़ा-नई दिल्ली अमृत कलश यात्री विशेष गाड़ी का संचालन करने का निर्णय लिया है. 02381 हावड़ा से 28 अक्तूबर को सुबह 8:10 बजे छूटेगी. 12:30 बजे गोविन्दपुरी व सुबह साढ़े आठ बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2023 5:40 PM
an image

कानपुर. रेल प्रशासन ने 28 और 29 अक्तूबर को होने वाली पीईटी (PET) परीक्षा के देने को आने वाले अभ्यर्थियों की भीड़ के मद्देनजर 04130-04129 कानपुर-फतेहपुर मेमू गाड़ी का विस्तार प्रयागराज तक किया जाने का फैसला किया है. यह 04130 मेमू 27 से 29 अक्तूबर तक और 04129 फतेहपुर-कानपुर मेमू 28 से 30 अक्तूबर तक प्रयागराज स्टेशन तक जाकर आएगी. इस दौरान फतेहपुर से प्रयागराज के बीच यह ट्रेन खागा, भरवारी, सिराथु और सूबेदारगंज में रुकेगी.कानपुर सेंट्रल के पीआरओ ने बताया कि 01827- 01828 कानपुर-मंधना के बीच चलने वाली मेमू 28 और 29 अक्तूबर को निरस्त रहेगी.रैक की उपलब्धता कम होने के कारण यह निर्णय लिया गया है.


गोविंदपुरी होकर चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

दशहरा के बाद वापसी तो दिवाली, छठ पूजा पर घर आने की ललक के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने दिल्ली, पटना और गुवाहाटी के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई है. ये ट्रेनें एक-एक फेरा लगाएंगी.ये सभी ट्रेनें गोविंदपुरी स्टेशन से होकर चलेंगी.गाड़ी संख्या 03205 पटना से 28 अक्तूबर को शाम 6:45 बजे चलेगी. अगले दिन सुबह छह बजे गोविंदपुरी पांच मिनट के लिए रुकेगी और दोपहर एक बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.03206 नई दिल्ली से एक नवंबर को सुबह 10 बजे चलकर शाम छह बजे गोविन्दपुरी और अगले दिन सुबह 4:15 बजे पटना पहुंचेगी. इसमें 16 स्लीपर कोच होंगे. 05656 गुवाहाटी से 27 अक्तूबर को सुबह सवा पांच बजे छूटेगी. 28 को सुबह साढ़े आठ बजे गोविन्दपुरी और दोपहर साढ़े तीन बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

Also Read: UP Crime: कानपुर देहात में डबल मर्डर से हड़कंप, बुजुर्ग और युवती की चाकू से गोदकर हत्या, दोनों बेटे गिरफ्तार
हावड़ा-नई दिल्ली विशेष ट्रेन

रेलवे ने हावड़ा-नई दिल्ली अमृत कलश यात्री विशेष गाड़ी का संचालन करने का निर्णय लिया है. 02381 हावड़ा से 28 अक्तूबर को सुबह 8:10 बजे छूटेगी. 12:30 बजे गोविन्दपुरी व सुबह साढ़े आठ बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन 02382 नई दिल्ली से एक नवंबर को रात 10:45 बजे छूटेगी सुबह 5:45 बजे गोविन्दपुरी पहुंचेगी

Exit mobile version