23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाजियाबाद में मांस की अवैध दुकानों के संचालन के खिलाफ याचिका दायर, हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य से मांगा जवाब

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गाजियाबाद में मांस की दुकानों और बूचड़खानों के अवैध परिचालन पर उत्तर प्रदेश सरकार, और केंद्र सरकार समेत अन्य को बुधवार को नोटिस जारी किया है.

Prayagraj : इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) ने गाजियाबाद में मांस की दुकानों और बूचड़खानों के अवैध परिचालन पर उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government), केंद्र सरकार (Central government), भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण भारतीय पशु कल्याण बोर्ड (Animal Welfare Board), प्रदेश के खाद्य सुरक्षा आयुक्त, गाजियाबाद नगर निगम, उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) और अन्य को बुधवार को नोटिस जारी किया. हाईकोर्ट ने यूपी फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड कानून 2006 के नियमों का पालन नहीं करने के मामले में बुधवार को सुनवाई की. इस मामले में गाजियाबाद के पार्षद हिमांशु मित्तल द्वारा दायर जनहित याचिका (Public Interest Litigation) दायर की गई है, जिस पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश प्रितिंकर दिवाकर और न्यायमूर्ति सौमित्र दयाल सिंह की खंडपीठ ने उपरोक्त प्रतिवादियों को तीन मई, 2023 तक अपने जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.

याचिकाकर्ता ने बताया गाजियाबाद में सिर्फ 17 वैध बूचड़खाने

इलाहाबाद हाईकोर्ट दायर इस जनहित याचिका में पूरे राज्य में खाद्य सुरक्षा एवं मानक कानून 2006, पशु क्रूरता निषेध कानून 1960, पर्यावरण (संरक्षण) कानून 1986 और अन्य संबंधित कानूनों और उच्चतम न्यायालय (Supreme court) के विभिन्न आदेशों की अनदेखी किए जाने का मुद्दा उठाया गया है. याचिकाकर्ता ने कहा है कि अकेले गाजियाबाद में ही बड़े स्तर पर अवैध तरीके से मीट शॉप और बूचड़खाने संचालित किए जा रहे हैं. याचिकाकर्ता की ओर से उनके वकील आकाश वशिष्ठ ने अदालत को बताया कि गाजियाबाद में मांस की करीब 3,000 दुकानों और बूचड़खानों में से केवल 17 के पास खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 31 के तहत लाइसेंस है. वहीं मांस की केवल 215 दुकानें खाद्य सुरक्षा विभाग (Food Safety Department) में पंजीकृत हैं. उन्होंने बताया कि लक्ष्मी नारायण मोदी के मामले में उच्चतम न्यायालय ने प्रत्येक राज्य के लिए बूचड़खानों पर समिति गठित की. पूरे प्रदेश में इस तरह की समिति पूरी तरह से निष्क्रिय है.

Also Read: उत्तर प्रदेश सरकार लिखी एंबेसडर कार से बिहार में शराब तस्करी, दूल्हे की कार से बीयर के केन बरामद, 15 धराये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें