13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata Steel के 13 हजार कर्मियों का पेट्रोल भत्ता बढ़ा, एरियर भी मिलेगा, 5 साल के लिए हुआ समझौता

टाटा स्टील के 13 हजार कर्मियों को पेट्रोल एलाउंस बढ़ गया है. साथ ही एरियर भी मिलेगा. टाटा स्टील प्रबंधन और टाटा वर्कर्स यूनियन के बीच पांच साल के लिए समझौता हुआ है. इस समझौता से एनएन ग्रेड के कर्मियों में काफी खुशी है.

Jharkhand News: टाटा स्टील (Tata Steel) के कर्मचारियों के पेट्रोल एलाउंस (Petrol Allowance) पर टाटा स्टील प्रबंधन (Tata Steel Management) और टाटा वर्कर्स यूनियन (Tata Workers Union) के बीच समझौते पर सहमति बनी. समझौते के तहत पुराने ग्रेड के कर्मियों के दो पहिया वाहन के पेट्रोल एलाउंस में 425 रुपये और न्यू सीरीज कर्मचारियों के एलाउंस में 475 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. जबकि चार पहिया वाहन में पुराने ग्रेड के कर्मियों के पेट्रोल एलांस में 500 रुपये और न्यू सीरीज के कर्मचारियों के एलाउंस में 550 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. समझौता (एक अप्रैल, 2022 से 31 मार्च, 2027) पांच साल के लिए हुआ है.

एक अप्रैल, 2022 से लंबित था पेट्रोल एलाउंस

मालूम हो कि टाटा स्टील के कर्मचारियों के पेट्रोल एलाउंस का समझौता एक अप्रैल, 2022 से लंबित था. ऐसे में कर्मचारियों को अप्रैल, मई और जून माह का एरियर भी मिलेगा, जबकि जुलाई माह से ही कर्मचारियों को नये पेट्रोल एलाउंस मद से पैसा मिलने लगेगा. समझौते पर प्रबंधन की ओर से वाइस प्रेसिडेंट (HRM) अत्रेयी सान्याल, ग्रुप चीफ IR जुबिन पालिया, हेड राहुल बोस और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी और महामंत्री सतीश कुमार सिंह ने हस्ताक्षर किया. जबकि यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह ने समझौते पर हस्ताक्षर TMH में किया. 18 दौर की वार्ता के बाद पेट्रोल एलाउंस पर प्रबंधन और यूनियन नेतृत्व के बीच समझौते पर हस्ताक्षर हुआ.

कोषाध्यक्ष ने साधी चुप्पी, अन्य ने जतायी खुशी

पेट्रोल एलाउंस पर समझौता से सबसे अधिक खुशी एनएन ग्रेड के कर्मियों में है. वहीं, यूनियन के कोषाध्यक्ष हरि शंकर तिवारी ने समझौते पर कुछ भी बोलने से इनकार किया. एनएस ग्रेड के संजीव तिवारी ने असमानता खत्म होने पर यूनियन के प्रयास की सराहना की. कहा कि उम्मीद है कि यूनियन एनएस ग्रेड कर्मियों के हित में बेहतर कार्य करेगी. वहीं, यूनियन के उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम, नितेश राज, पूर्व कमेटी मेंबर संतोष पांडेय ने समझौते को बेहतर बताया.

Also Read: उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के 7 जिलों के करीब 100 यात्री बसों का परमिट दो साल से लटका, बस संचालक परेशान

किस ग्रेड में कितनी होगी पेट्रोल एलाउंस की बढ़ोतरी (रुपये में)
श्रेणी : बाइक : कार

कर्मचारी : 1500- 1925 : 2050- 2550
सुपरवाइजर : 1550- 1975 : 2250- 2750

यूटिलिटीज हैंड, फार्मा और न्यू सीरीज (रुपये में)
श्रेणी : बाइक : कार

NS 1- NS 6 : 1450-1925 : 2000- 2550
NS 7- NS 12 : 1500- 1975 : 2200- 2750

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें