14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली: त्योहारी सीजन में मंहगाई की मार, शहर में पेट्रोल 28 और डीजल 27 पैसे हुआ मंहगा, जानें क्यों हुई बढ़ोतरी

दशहरा-दिवाली से पहले पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा होने लगा है. बरेली में पेट्रोल 28 और डीजल 27 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. पिछले 10 दिनों में पेट्रोल-डीजल पर एक से डेढ़ रूपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.

बरेली : महंगाई आम आदमी का पीछा नहीं छोड़ रही है. गर्म मसाले और दालों की बढ़ती कीमतों से लोग पहले ही परेशान थे. लेकिन अब दशहरा-दिवाली से पहले पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा होने लगा है. गुरुवार सुबह बरेली में पेट्रोल 28 और डीजल 27 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. जिसके चलते बरेली में पेट्रोल 96.54 और डीजल 89.72 रूपये प्रति लीटर हो गया है. इससे पहले पेट्रोल पर 18 अक्टूबर को 18 पैसे, 16 अक्टूबर को 41 पैसे, 13 अक्टूबर को 26 पैसे, 11 अक्टूबर को 29 और 10 अक्टूबर को 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इसी तरह डीजल पर 18 अक्टूबर को 18 पैसे, 16 अक्टूबर को 41 पैसे, 13 को 26, 11 अक्टूबर को 28 और 10 अक्टूबर को 27 पैसे प्रति लीटर दाम बढ़े थे. हालांकि, बीच में एक-दो बार पेट्रोल-डीजल पर दाम कम भी हुए हैं. लेकिन पिछले 10 दिन में पेट्रोल-डीजल की कीमत पर 1 से 1.50 रूपये की बढ़ोत्तरी हुई है. हालांकि, पिछले 24 घंटे में ब्रेंट क्रूड की कीमतों में इजाफा होने की बात सामने आई है. इसके भाव 1.30 डॉलर प्रति शेयर बढ़ने के कारण 92.11 डॉलर प्रति शेयर पर पहुंच गए हैं, जबकि डबल्यून्यूटी 2 डॉलर प्रति बढ़ने से शेयर 85.88 डॉलर प्रति शेयर पर बिक रहा है. भारत में क्रूड तेल दर 7095 से 7245 पर खुला है. एक बैरल में 159 लीटर तेल होता है.

देश की आजादी के वक्त 27 पैसे लीटर था तेल

गोरों से आजादी के वक्त भारत में डीजल 27 पैसे प्रति यानी 0.27 INR/लीटर थी. हालांकि, 1947 में 1 रुपया उस समय के लोगों के लिए बहुत मायने रखता था. 1947 में 200 रुपये प्रति माह कमाने वाले लोगों को मध्यम वर्ग माना जाता था. इसलिए उस समय 1 रुपया बहुत बड़ी रकम थी. 1980 में 10 रूपये लीटर, और 2000 में पेट्रोल 43.49 रूपये और डीजल में 30.32 रूपये प्रति लीटर था.

Also Read: Army Bharti Rally 2023: जाट रेजिमेंटल सेंटर बरेली में हेडक्वार्टर्स कोटा में सेना भर्ती रैली 4 दिसंबर से
जानें क्यों बढ़ते हैं दाम

भारत की तेल रिफाइनरी कंपनियों को पेट्रोल और डीजल में संसोधित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार से कच्चा तेल खरीदना (आयात) करना पड़ता है. इसलिए आपूर्ति हमेशा पूरी नहीं हो पाती. अर्थशास्त्र के नियमों के अनुसार जब आपूर्ति कम और मांग अधिक हो तो दोनों ईंधन की कीमत में वृद्धि होना तय है.

रोजाना सुबह 6 बजे तय होते हैं दाम, ऐसे जान सकते हैं आप

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. पेट्रोल-डीजल का का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके साथ ही एचपीसीएल उपभोक्ता ‘HPPrice’ लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर हर दिन का भाव पता कर सकते हैं.

रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद, बरेली

Also Read: Good News: दशहरा-दिवाली और छठ पर चलेंगी 300 अतिरिक्त बसें, यात्रियों को मिलेगी राहत, परिवहन मंत्री का निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें