Petrol Diesel Price Hike News, झुमरीतिलैया (साहिल भदानी) : बड़े शहरों की तरह झारखंड के कोडरमा जिले में भी पेट्रोल की कीमतों ने शतक जड़ दिया है, जबकि डीजल भी पेट्रोल को टक्कर देने की पूरी कोशिश में है. डीजल की कीमत भी शतक लगाने से महज 63 पैसा पीछे है. पेट्रोल व डीजल की कीमतों में सोमवार को एक बार फिर बढ़ोतरी हुई तो आम लोगों के समक्ष दोहरा संकट खड़ा हो गया. पहले से खाद्य सामग्री, रसोई गैस की बढ़ी कीमतों की मार झेल रहे लोगों को अब पेट्रोल 100.01 रुपये प्रति लीटर व डीजल 99.37 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
पिछले दस दिनों की बात करें तो एक से दस अक्टूबर के बीच डीजल की कीमत में 3.14 रुपये तो पेट्रोल की कीमत में 2.38 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले 10 दिनों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो प्रति दिन पेट्रोल की कीमत 19 पैसा से 29 पैसा तक बढ़ कर आत शतक तक पहुंचा है. वहीं डीजल की बात करें तो 31 पैसा से 37 पैसा की दर से प्रति दिन बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल पंपकर्मियों की मानें तो पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि होने से पेट्रोल-डीजल की बिक्री में कुछ खास कमी नहीं आई है. सोमवार को पेट्रोल के लिए पहुंचे लोगों से प्रभात खबर ने बातचीत की तो बढ़ी कीमतों पर सभी ने नाराजगी व्यक्त की.
Also Read: झारखंड में गुस्से में है एक गजराज, दो महिलाओं समेत 5 लोगों को मार डाला, दहशत में हैं ग्रामीण
प्रदीप पांडेय ने कहा कि लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दाम से महंगाई चरम पर पहुंच गई है. पहले सौ रुपया का पेट्रोल लेते थे तो दो-तीन दिनों तक चलाते थे. आज एक दिन में ही बाइक बंद हो जा रही है. दूसरे की बाइक से बोतल में तेल ले जाना पड़ रहा है. महंगाई पर कंट्रोल करने की जरूरत है. वहीं, कुमार प्रियम ने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. खाद्य सामग्री हो या पेट्रोलियम पदार्थ महंगाई की मार चहुंओर से हम सबों को झेलनी पड़ रही है. सरकार महंगाई पर नियंत्रण करने में पूरी तरह फेल दिख रही है. ट्रांसपोर्टिंग महंगी होने से हर चीज पर असर दिखने लगा है. इधर, बिक्कू चन्द्रवंशी ने कहा कि महंगाई बढ़ती जा रही है. हमलोग मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले लोग हैं. ऐसे में पेट्रोल सौ रुपया लीटर पहुंचने से हमारा बजट पूरी तरह गड़बड़ा गया है. अब दो पहिया वाहन चलाने के लिए भी सोचना पड़ रहा है. सरकार को महंगाई पर कंट्रोल करने की जरूरत है.
सामंतो पेट्रोल पंप के कैशियर के राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से ग्राहकों में थोड़ी नाराजगी तो जरूर है, लेकिन इससे बिक्री पर कुछ खासा असर नहीं दिख रहा है. हालांकि, कुछ ग्राहक जो दो सौ का पेट्रोल लेते थे, आज वे सौ रुपया का ही ले रहे हैं.
Also Read: Durga Puja 2021 : नवरात्र पर रातू किले में सजा मां दुर्गा का दरबार
इस प्रकार बढ़ी पेट्रोल व डीजल की कीमतें
तारीख पेट्रोल डीजल
1 अक्टूबर 97.96 96.23
2 अक्टूबर 97.85 96.55
3 अक्टूबर 98.08 96.86
4 अक्टूबर 98.08 96.86
5 अक्टूबर 98.32 97.17
6 अक्टूबर 98.60 97.54
7 अक्टूबर 98.88 97.91
8 अक्टूबर 99.16 98.27
9 अक्टूबर 99.45 98.64
10 अक्टूबर 99.73 99.01
11 अक्टूबर 100.01 99.37
Posted By : Guru Swarup Mishra