अजय कुमार झा, बाराहाट: देश में पेट्रोल व डीजल की हाल में बढ़ी कीमत से आमलोग त्रस्त है. पेट्रोलियम पदार्थ की बढ़ी कीमतों का असर बाजार पर भी पड़ा है. बावजूद बांका जिला के बाराहाट व इसके आसपास के क्षेत्रों में मुख्य मार्गों व ग्रामीण सड़कों के किनारे रेड़ी, चाय दुकानदार व पान दुकानदार के यहां मिलावटी पेट्रोल व डीजल की कीमत अभी भी बाजार से कम है.
यहां की दुकानों में मिलावटी पेट्रोल व डीजल मात्र 60 रुपया लीटर के आस-पास बेची जा रही है. भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग के महाराणा हाट, मोतिहाट, भेड़ा मोड़, पंजवारा रेलवे हाल्ट व राजघाट के अलावे तकरीबन हर गांव में मौजूद किराना स्टोर व गुमटी में मिलावटी पेट्रोल व डीजल धड़ल्ले से बेची जा रही है. बताया जा रहा है कि इन दुकानदारों को थोक विक्रेता के द्वारा मात्र 60 रुपया प्रति लीटर में पेट्रोल पहुंचाया जाता है और छोटे-छोटे दुकानदार इन मिलावटी पेट्रोल डीजल को बेचकर मालामाल हो रहे हैं.
मिलावटी पेट्रोल व डीजल का गोरखधंधा मुख्य तौर पर क्षेत्र के मोतीहाट के एक कारोबारी के हाथ में है, जो क्षेत्र में छोटे-छोटे दुकानदारों को 60 रुपया प्रति लीटर की दर से पेट्रोल व डीजल घर पहुंचा कर देता है. नाम नहीं छापने की शर्त पर कई छोटे दुकानदारों ने बताया कि इस गोरखधंधे का मुख्य सरगना उन्हें झारखंड से सस्ते दर पर पेट्रोल व डीजल उपलब्ध होने की वजह से उन्हें कम कीमत पर पेट्रोल व डीजल देने की बात कहता है. हालांकि उन्हें तेल में मिलावट की जानकारी नहीं है.
Also Read: Corona Impact: गोल दागकर बनायी राष्ट्रीय पहचान, हालात से हारकर मजदूरी कर रहे बिहार के दो स्टार फुटबॉल खिलाड़ी
मुख्य मार्गों व ग्रामीण क्षेत्रों में मिलावटी तेल की उपलब्धता और इसका उपयोग खासतौर पर दुपहिया वाहन चालकों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है. आये दिन वाहन चालक और ऐसे दुकानदारों में तीखी नोकझोंक देखने को मिलती है. ऑटो एक्सपर्ट पवन कुमार कहते हैं कि ऐसे मिलावटी तेल से खास तौर पर दुपहिया वाहनों के इंजन पर बुरा असर पड़ता है. एक्सपर्ट के मुताबिक वाहन के कार्बोरेटर और भल्व में बड़ी खराबी आ सकती है. बाइक का इंजन नाकाम हो सकता है. इस तरह के मिलावटी पेट्रोल व डीजल डालने पर एक दिन वाहन चलने लायक नहीं रहेगा.
एमओ उमाशंकर कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है. बाजार में मिलावटी पेट्रोलियम पदार्थ बेचने की अनुमति नहीं है. अगर कोई लोग इस धंधे से जुड़े हुए हैं तो ऐसे लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan