UP Crime: जौनपुर में पेट्रोल पंप मालिक को संदिग्ध हालात में लगी गोली, मौत

सतीश चंद्र यादव की उनकी घर से लगभग 500 मीटर दूर गोली लगने से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि एक मारपीट के सिलसिले में थाने जा रहे थे. इसी दौरान यह घटना हुई. गोली किसने मारी अभी इसका पता नहीं चला है.

By Amit Yadav | August 23, 2023 6:33 PM

लखनऊ: जौनपुर के नवढ़िया थाना क्षेत्र के नवापुर गोसाइपुर गांव में मड़ियाहूं-कठिराव रोड पर सुबह लगभग 10 बजे सतीश चंद यादव नाम के युवक की संदिग्ध परिस्थतियों में गोली लगने से मौत हो गयी. मौके पर पहुंचे परिवारीजनों ने गांव के ही स्थानीय निवासी पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने गोली लगने के कारणों की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.

घर से कुछ दूरी पर लगी गोली

बताया जा रहा है कि गोसाईंपुर गांव के निवासी सतीश चंद्र यादव को हाल ही में पेट्रोल पंप आवंटित हुआ है. पेट्रोल पंप के निर्माण कार्य के लिये वह सुबह 10 बजे अपने घर से निकले थे. अभी वह लगभग आधा किलोमीटर ही आगे बढ़े थे कि संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी गोली लगने से मौत हो गयी. उनको गोली जहां लगी, उसकी के सामने एक मकान भी था. इस कांड में मकान मालिक की भूमिका की भी जांच की जा रही है.

लाइसेंसी पिस्टल भी थी साथ 

जिस समय सतीश को गोली मारी गयी, उनके पास लाइसेंसी पिस्टल भी थी. पिस्टल उनके शव के पास ही पायी गयी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्हें पीछे से गोली मारी गयी है. इसकी आशंका उन्हें हो गयी थी, इसलिये वह अपनी पिस्टल निकाल रहे थे. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि उनकी पिस्टल छीन कर ही गोली मारी गयी है1.

 गोली कैसे लगी, जांच का विषय

उधर जौनपुर पुलिस का कहना है कि सतीश चंद यादव जगत सिंह के मकान के सामने सड़क पर पड़े हुए थे. घायल सतीश यादव को सदर अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना स्थल के साइंटिफिक एविडेंस भी इकठ्ठा किये जा रहे हैं. मामले की एफआईआर की जा रही है. इस मामले में जो भी दोषी होगा उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

https://twitter.com/jaunpurpolice/status/1694269300046184572

Next Article

Exit mobile version