24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : सिटी कॉलेज में 2023 से बंद होगी पीजी की पढ़ाई, BBMKU प्रशासन ने लिया निर्णय

पीजी की पढ़ाई अब केवल विवि पीजी विभाग में होगी. ऐसे में एसएसएलएनटी में पीजी के तीन विषयों आरएसपी कॉलेज में कॉमर्स और बीएस सिटी कॉलेज बोकारो में दो विषय (हिस्ट्री व मैथ) की पढ़ाई बंद हो जाएगी. हालांकि इन कॉलेजों में सत्र 2022-24 में नामांकित छात्रों की पढ़ाई जारी रहेगी.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय प्रशासन ने कॉलेजों में संचालित पीजी कोर्स बंद करने का निर्णय लिया है. विवि की सिंडिकेट की 23वीं बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है. अब इस निर्णय को नोटीफाइ कर दिया गया है. सभी संबंधित कॉलेजों को सूचना दे दी गयी है. विवि के इस निर्णय के बाद धनबाद में एसएसएलएनटी महिला कॉलेज, आरएसपी कॉलेज झरिया और बीएस सिटी कॉलेज बोकारो में सत्र 2023-25 से संचालित पीजी विभागों में नये नामांकन नहीं लिये जायेंगे.

पीजी की पढ़ाई अब केवल विवि पीजी विभाग में होगी. ऐसे में एसएसएलएनटी में पीजी के तीन विषयों (कॉमर्स, हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस), आरएसपी कॉलेज में कॉमर्स और बीएस सिटी कॉलेज बोकारो में दो विषय (हिस्ट्री व मैथ) की पढ़ाई बंद हो जाएगी. हालांकि इन कॉलेजों में सत्र 2022-24 में नामांकित छात्रों की पढ़ाई जारी रहेगी.

कम हो जाएंगी पीजी की 888 सीटें

बीबीएमकेयू के इस निर्णय से विवि में पीजी की 888 सीटें कम हो जायेंगी. 2022 तक विवि में पीजी विभाग और इन तीनों कॉलेजों को मिलाकर पीजी की 3488 सीटों पर नामांकन लिया गया था. इसमें एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की 408 सीट, आरएसपी कॉलेज की 320 और बीएस सिटी कॉलेज की 160 सीट शामिल हैं. विवि पीजी विभाग में 29 विषयों में कुल 2600 सीटें हैं. सत्र 2023-25 से केवल पीजी विभाग की 2600 सीटों पर ही नामांकन होगा.

कॉलेजों में पीजी की दूरस्थ शिक्षा शुरू करने का प्रस्ताव

इन कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई बंद करने के निर्णय के साथ ही विवि प्रशासन ने सभी अंगीभूत कॉलेजों में पीजी की दूरस्थ शिक्षा शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कॉलेजों में नन प्रैक्टिकल विषयों में सत्र 2023-25 से पीजी के दूरस्थ कोर्स शुरू किये जायेंगे. इसके लिए प्रति सेमेस्टर सात हजार रुपये फीस तय की गयी है. पूरे कोर्स की फीस 28 हजार रुपये होगी. इच्छुक कॉलेज विवि की अनुमति से पीजी के दूरस्थ कोर्स शुरू कर सकते हैं.

Also Read: BBMKU प्रशासन ने धनबाद-बोकारो से संबद्ध 19 डिग्री कॉलेजों का रोक दिया अनुदान, जानें क्या है मामला

बीबीएमकेय एक ऑटोनोमस बॉडी है. यह दूरस्थ कोर्स शुरू करने का निर्णय खुद लेने में सक्षम है. अंगीभूत कॉलेजों में यह कोर्स शुरू करने के लिए एक कमेटी गठित की गयी है. दूरस्थ कोर्स शुरू होने से कॉलेजों की आधारभूत संरचना का यूजी के कोर्स को और बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए इस्तेमाल किया सकेगा. हालांकि हर रविवार को कॉलेज दूरस्थ कोर्स के लिए क्लास संचालित कर सकेंगे. इसमें सीट की बाध्यता नहीं होगी. इनकी परीक्षाएं भी रेगुलर पीजी कोर्स के साथ ली जाएंगी.

-प्रो शुकदेव भोइ, कुलपति, बीबीएमकेयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें