14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगराः जिला अस्पताल में फार्मासिस्ट ने 2 घंटे दवाई वितरण किया बंद, मरीजों को गर्मी में झेलनी पड़ी परेशानी

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने आज से 17 जून तक दो घंटे सुबह 8 से 10 तक कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है. इस दौरान फार्मासिस्ट ने दवाइयों का वितरण नहीं किया. यह बहिष्कार आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, लेडी लॉयल और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रहा.

आगराः जिला अस्पताल, लेडी लॉयल और एसएन मेडिकल कॉलेज समेत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर फार्मासिस्टों ने अपनी मांगों को लेकर 2 घंटे की हड़ताल की. इस दौरान दवा लेने आए मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. घंटों लाइन में लगना पड़ा. ऐसे में फार्मासिस्ट की जगह अस्थाई लोगों को लगाया गया था लेकिन फिर भी मरीजों को काफी असुविधा हुई.

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने किया ऐलान

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने आज से 17 जून तक दो घंटे सुबह 8 से 10 तक कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है. इस दौरान फार्मासिस्ट ने दवाइयों का वितरण नहीं किया. यह बहिष्कार आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, लेडी लॉयल और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रहा.

विगत 8 जून को फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने कार्य बहिष्कार कर सीएमओ कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया था. इसके बाद उन्होंने ऐलान किया था कि 12 से 14 जून तक काली पट्टी बांधकर काम करेंगे और 15 से 17 जून तक 2 घंटे का बहिष्कार करेंगे. अगर इसके बावजूद उनकी मांगे नहीं मानी जाती तो 19 जून से अनिश्चितकालीन धरना शुरू होगा.

फार्मासिस्टों के 2 घंटे कार्य बहिष्कार की वजह से जिला अस्पताल में दवा लेने पहुंचे मरीजों में महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई घंटे महिलाएं लाइन में लगी रही. इस दौरान कई बार महिलाओं में धक्का मुक्की भी हुई. भीषण गर्मी में दवा के लिए संघर्ष करती महिलाओं ने अस्पताल प्रशासन पर पर्याप्त एग्जाम न करने के आरोप भी लगाए.

Also Read: आगरा में 29 केंद्रों पर होगी बीएड की प्रवेश परीक्षा, ये चूक की तो नहीं दे पाएंगे पेपर, इन बातों का रखें ध्यान

जिला अस्पताल में लंगड़े की चौकी से दवा लेने आई मीना देवी ने बताया कि 2 घंटे से लाइन में लगी हुई हूं लेकिन दवा नहीं मिल पा रही है. पैरों में दर्द है खड़ा नहीं हुआ जाता कभी बैठ जाती हूं तो कभी खड़ी हो जाती हूं. गर्मी से भी बुरा हाल हो रहा है. रोहता से दवाई लेने आई सरिता ने बताया कि दो-तीन घंटे से ज्यादा हो गए. दवाई नहीं मिल पा रही है. लाइन में लगे हुए हैं और काफी दिक्कत हो रही है. दवाई मिल रही है या नहीं, पता ही नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें