झारखंड : रामगढ़ में पीएचईडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पर गिरेगी गाज, छावनी परिषद की बैठक में कार्रवाई का निर्णय
रामगढ़ में छावनी परिषद की बैठक में पीएचईडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. वहीं, वाटर सप्लाई के अधूरे कार्य के कारण बोर्ड को होने वाले राजस्व नुकसान राशि और टैंकर से पेयजल आपूर्ति के लिए खर्च डेढ़ करोड़ रुपये पीएचईडी से वसूलने का भी निर्णय लिया गया.
Jharkhand News: रामगढ़ में छावनी परिषद की बैठक बुधवार को परिषद के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष ब्रिगेडियर संजय कंडपाल एवं संचालन सीईओ एमएस हरिविजय ने किया. बैठक में विधायक सुनीता चौधरी एवं परिषद की नामित सदस्य कीर्ति गौरव भी मौजूद थे. मीटिंग में 29 एजेंडा पर चर्चा कर मंजूरी दी गई. पीएचईडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियरके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया.
शहर के पुराने और नये मकानों के बिल्डिंग का होगा एसेसमेंट
बैठक में मासिक आय-व्यय, सीए का बेलेंस सकुर्लर, 116 भवनों के नक्शा, इंडोर गेम हॉल का नामांकरण दामोदर नद करने, नेटवर्क केबल बिछाने पर बाद मरम्मति कार्य का शुल्क कंपनियों से लेने, न्यू बस स्टैंड के 20 खाली दुकानों का ऑक्शन कराने, रिटायर्ड कर्मी और कार्यरत कर्मियों के लिए 30 से 42 प्रतिशत तक महंगाई भत्ता बढ़ोत्तरी को मंजूरी दी गई. साथ ही निर्णय लिया गया कि शहर के पुराने और नये मकानों का बिल्डिंग एसेसमेंट किया जाएगा.
27 विकास योजनाएं पूरी करने पर जोर
इसके अलावा 15वें वित्त आयोग के तहत तीन करोड़ 50 लाख की राशि से 27 विकास योजनाएं पूरी करने पर जोर दिया. इनमें 30 लाख से मेन रोड सुभाष चौक से आर्मी स्कूल तक डिवाइडर में स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएगी, जबकि नौ लाख 50 हजार रुपये से स्पेशल बच्चों के स्कूल ‘उम्मीद’ की मरम्मति कार्य कर बेहतर बनाया जाएगा.
Also Read: झारखंड : पलामू में 10 मुसहर परिवार को मिला आवासीय जमीन का पट्टा, इस पर जल्द बनेंगे घर
चिकित्सक डॉ सांत्वना शरण के मामले में पुनर्विचार कर फिर से जांच कराने का निर्णय
इस बैठक में छावनी जेनरल अस्पताल की बर्खास्त चिकित्सक डॉ सांत्वना शरण के मामले में पुनर्विचार कर फिर से जांच कराने का निर्णय लिया गया. अस्पताल में सेवा देने वाले चिकित्सक एवं लैब टेक्निशियनों के मानदेय में वृद्धि की गई. बैठक में सरकारी होर्डिंग लगाने के लिए भी शुल्क तय किए गए. बोर्ड ने एलईडी में विज्ञापन स्लाइड चलाने के लिए भी शुल्क निर्धारित की गयी.
पीएचईडी से वसूले जाएंगे डेढ़ करोड़ रुपये
साथ ही बैठक में फेज टू वाटर सप्लाई के अधूरे कार्य के कारण उत्पन्न समस्या से बोर्ड को होने वाले राजस्व नुकसान राशि और टैंकर से पेयजल आपूर्ति के लिए खर्च डेढ़ करोड़ रुपये पीएचईडी से वसूलने का भी निर्णय लिया गया.