Philip Baker Hall Passes Away: फिलिप बेकर हॉल का निधन, 90 की उम्र में ली आखिरी सांस

हॉलीवुड अभिनेता फिलिप बेकर हॉल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. फिलिप बेकर को सीनफील्ड, बूगी नाइट्स और मैगनोलिया में उनके काम के लिए जाना जाता है. उनकी अंतिम फीचर फिल्म 2017 की द लास्ट वर्ड थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2022 1:09 PM

Philip Baker Hall Passes Away: पॉल थॉमस एंडरसन की फिल्मों में अभिनय करने वाले फिल्म और थिएटर अभिनेता फिलिप बेकर हॉल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. अभिनेता की पत्नी ने इस बात की जानकारी दी.

फिलिप बेकर हॉल ने पत्नी ने कही ये बात

फिलिप बेकर हॉल की पत्नी होली वोल्फी हॉल ने बताया कि हॉल का कैलिफोर्निया के ग्लेनडेल में रविवार को निधन हो गया. इस दौरान उनके साथ उनके प्रियजन भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि हॉल कुछ हफ्ते पहले तक स्वस्थ थे. वोल्फी हॉल ने कहा, ”अंत तक भी उनकी आवाज पहले की तरह दमदार थी.” उन्होंने कहा कि उनके पति ने कभी अभिनय नहीं छोड़ा. दिग्गज अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी, उनके भाई, चार बेटियां और चार पोते-पोतियां हैं.

फिलिप बेकर ने दी कई सुपरहिट फिल्में

फिलिप बेकर हॉल ने करीब आधी सदी के अपने करियर में ”सीक्रेट ऑनर” नाटक में रिचर्ड निक्सर का किरदार निभाया. उन्होंने 1988 में आयी ”मिडनाइट रन” जैसी अन्य फिल्मों में छोटी भूमिकाओं से खास छाप छोड़ी. ओहाया के टोलेडो में जन्मे हॉल ने अपने करियर की शुरुआत लॉस एंजिलिस में थिएटर से की और इसके बाद उन्होंने 1975 में टीवी और फिल्मों का रुख किया. (भाषा)

Also Read: SSR Death Anniversary: सुशांत सिंह राजपूत को यादकर इमोशनल हुई रिया चक्रवर्ती, कहा- तुम्हें रोज मिस…
ये थी फिलिप बेकर की लास्ट मूवी

फिलिप बेकर को सीनफील्ड, बूगी नाइट्स और मैगनोलिया में उनके काम के लिए जाना जाता है. उनकी अंतिम फीचर फिल्म 2017 की द लास्ट वर्ड थी, जिसमें अमांडा सेफ्राइड ने अभिनय किया था. उन्हें आखिरी बार नेटफ्लिक्स टीवी शो मसीहा में 2020 में देखा गया था. हॉल के कई अन्य क्रेडिट्स में माइकल मान की “द इनसाइडर”, “60 मिनट्स” के निर्माता डॉन हेविट और लार्स वॉन ट्रायर की “डॉगविल” के रूप में थे. हॉल ने “मॉडर्न फैमिली” पर पड़ोसी वॉल्ट क्लेजक की भूमिका निभाई थी.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version