Phone Bhoot Box Office Collection Day 1: बीते शुक्रवार को तीन बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे से टकराई. सोनाक्षी सिन्हा- हुमा कुरैशी की डबल एक्सएल (Double XL) , कैटरीना कैफ की फोन भूत (Phone Bhoot) और जान्हवी कपूर की मिली (Mili) सिनेमाघरों में रिलीज हुई. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि तीनों फिल्में दर्शकों को लुभाने में नाकाम रही. चलिए बताते है ओपनिंग डे पर किसने कितना कमाया.
बॉक्स ऑफिस पर कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म फोन भूत ने उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. फिल्म लगभग 1400 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.75 – 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया. हालांकि इसमें फेरबदल हो सकता है. इंडिया टीवी न्यूज के अनुसार, ट्रेड विशेषज्ञों ने कहा है, फ़ोन बूथ ने 1300-1400 स्क्रीनों की एक अच्छी रिलीज के साथ 5-10% प्रतिक्रिया के साथ शुरुआत की. ओपनिंग कम है.
सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की डबल एक्सएल भी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई. ओपनिंग डे पर फिल्म सिर्फ 25 लाख का बिजनेस कर पाई. हालांकि उम्मीद थी कि मूवी 50 लाख रुपये कमा सकती है. लेकिन जो आंकडे सामने आए है वो बहुत कम है. हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि हो सकता है आने वाले दिनों में कलेक्शन बढ़ें.
मिली को नहीं मिला दर्शकों का प्यार
जान्हवी कपूर की मिली को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज था. इस फिल्म की तारीफ कई सेलेब्स ने की. हालांकि फिर भी मूवी थियेटरों में दर्शकों को खींच पाने में सफन नहीं हो पाई. पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो मूवी ने 45 – 65 लाख के बीच में कमाई की है. हालांकि उम्मीद थी कि मूवी 50 लाख रुपये तक का कलेक्शन कर सकती है.