17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS:अमन साहू के गुर्गों की गोलीबारी में घायल ATS डीएसपी व दारोगा की हालत स्थिर, जांच में जुटी CID की टीम

जांच टीम का नेतृत्व सीआईडी डीएसपी जीबीएन चौधरी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. घटनास्थल को चिन्हित कर सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. सीआईडी टीम में लगभग 10 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी शामिल हैं.

पतरातू (रामगढ़), अजय तिवारी: गैंगस्टर अमन साहू के गुर्गों की गोलीबारी में घायल एटीएस डीएसपी नीरज कुमार व रजरप्पा थाना के एसआई सोनू कुमार का रांची के मेडिका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. उधर, सोमवार की रात को रामगढ़ जिले के पतरातू में हुई इस वारदात के बाद सीआईडी की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है. अपराधियों को पकड़ने के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जा रही है.

विभिन्न जगहों पर एटीएस की चल रही छापामारी

जांच टीम का नेतृत्व सीआईडी डीएसपी जीबीएन चौधरी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. घटनास्थल को चिन्हित कर सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. सीआईडी टीम में लगभग 10 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी शामिल हैं. सीआईडी की टीम आसपास के होटल संचालक समेत ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है. घटनास्थल डाडीडीह पटेल चौक स्थित साहिटाड़ है. एटीएस की टीम द्वारा 3 लोगों की गिरफ्तारी की सूचना है. रामगढ़ जिला बल व एटीएस की टीम द्वारा विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जा रही है.

Undefined
Photos:अमन साहू के गुर्गों की गोलीबारी में घायल ats डीएसपी व दारोगा की हालत स्थिर, जांच में जुटी cid की टीम 5
Also Read: अपराधी अमन साहु के गुर्गों ने एटीएस डीएसपी और रामगढ़ के दारोगा को मारी गोली, मेडिका में भर्ती

अमन साहू के गुर्गों का दुस्साहस

जेल में बंद अपराधी अमन साहू व अमन श्रीवास्तव गिरोह के शूटरों को पकड़ने गयी एटीएस की टीम पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. घटना पतरातू क्षेत्र के डाड़ीडीह स्थित सरना उच्च विद्यालय के समीप सोमवार रात करीब 9.30 बजे की है. इस घटना में गोली लगने से एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार व एटीएस टीम में शामिल रजरप्पा थाना के एसआई सोनू कुमार घायल हो गये थे. रांची के मेडिका अस्पताल में देर रात तक डीएसपी नीरज कुमार को लगी गोली को निकालने के लिए जेनरल सर्जन डॉ गौतम चंद्रा के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम जुटी हुई थी. 45 वर्षीय श्री कुमार को गोली पसली में दाहिने ओर लगी है, जो पीठ से होते हुए बाहर निकल गयी. गोली के जख्म व शरीर के अंदरूनी अंगों के नुकसान को देखते हुए ऑपरेशन थियेटर में उनकी सर्जरी की जा रही थी, वहीं दारोगा के पैर में लगी गोली को निकालने में भी डॉक्टर जुटे हुए थे.

Undefined
Photos:अमन साहू के गुर्गों की गोलीबारी में घायल ats डीएसपी व दारोगा की हालत स्थिर, जांच में जुटी cid की टीम 6
Also Read: Crime News: झारखंड के कुख्यात अपराधी अमन साहू के नाम पर मांगी 50 लाख रंगदारी, गोली मारने की दी धमकी

गुर्गों को पकड़ने को लेकर कई दिनों से सक्रिय थी टीम

एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार व एटीएस टीम में शामिल रजरप्पा थाना के एसआई सोनू कुमार के घायल होने के बाद स्थानीय नर्सिंग होम में प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को रांची के मेडिका रेफर कर दिया गया. यहां इनका इलाज चल रहा है. इनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. डीएसपी को पेट में और एसआई को दाहिने जांघ में गोली लगी है. बताया जाता है कि अमन साहू और अमन श्रीवास्तव गिरोह के गुर्गों को पकड़ने के लिए पिछले कई दिनों से टीम एक्टिव थी. इसी दौरान उस इलाके में अपराधियों के छिपे होने का इनपुट मिलने पर एटीएस की टीम छापामारी के लिये पहुंची थी. इधर, घटना के बाद रामगढ़ एसपी के निर्देश पर पतरातू अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों की पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी में जुट गयी है.

Undefined
Photos:अमन साहू के गुर्गों की गोलीबारी में घायल ats डीएसपी व दारोगा की हालत स्थिर, जांच में जुटी cid की टीम 7
Also Read: झारखंड के अपराधी अमन साहू के 81 ठिकानों पर छापेमारी, आठ जिलों में ATS की कार्रवाई

अपराधियों को पकड़ने गयी थी पुलिस

अमन साहू के गुर्गों की गोलीबारी में घायल एटीएस डीएसपी व रजरप्पा थाने के एसआई मामले में रामगढ़ एसपी ने कहा कि एटीएस व पुलिस की टीम अपराधियों को पकड़ने गयी थी. इसी दौरान अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इसमें एटीएस डीएसपी व एसआई घायल हुए हैं. दोनों का इलाज मेडिका में चल रहा है. दोनों की हालत ठीक है.

Undefined
Photos:अमन साहू के गुर्गों की गोलीबारी में घायल ats डीएसपी व दारोगा की हालत स्थिर, जांच में जुटी cid की टीम 8
Also Read: पलामू के बाद हजारीबाग में भी अमन साहू के दो गुर्गे गिरफ्तार, एक बड़े व्यवसायी की हत्या करने की थी योजना

एटीएस टीम को बॉबी खान की थी तलाश

बताया जा रहा है कि एटीएस की टीम ने सोमवार की दोपहर अमन साहू गैंग के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. इसमें गैंग के बॉबी खान के बारे में उन्हें जानकारी मिली थी. इसके बाद एटीएस व रामगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम बॉबी खान को गिरफ्तार करने निकली थी. टीम रात करीब 9:00 बजे सरना उच्च विद्यालय के समीप पुलिस पहुंची. उसी वक्त बॉबी खान एक अन्य युवक के साथ बाइक से जाता दिखा. टीम ने जैसे ही बॉबी खान को पकड़ने की कोशिश की, बाइक के पीछे बैठे अपराधी ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसी दौरान डीएसपी और दारोगा को गोली लगी. इसमें दोनों घायल हो गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें