गोपालगंज के आइसोलेशन सेंटर में कोरोना मरीजों की शराब पार्टी की तस्वीर वायरल, पुलिस ने की छापेमारी

गोपालगंज : जिले के महम्मदपुर थाने के झझवां में कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए बनाये गये आइसोलेशन सेंटर में शराब की पार्टी करने की तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने वायरल तस्वीर की जांच कराने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2020 8:31 PM
an image

गोपालगंज : जिले के महम्मदपुर थाने के झझवां में कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए बनाये गये आइसोलेशन सेंटर में शराब की पार्टी करने की तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने वायरल तस्वीर की जांच कराने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है.

सिधवलिया थाने की पुलिस ने शनिवार की देर शाम महम्मदपुर थाना क्षेत्र स्थित झझवां आइसोलेशन सेंटर में छापेमारी की. पुलिस की छापेमारी देर शाम तक चली. उच्चाधिकारियों के आदेश पर की गयी छापेमारी में क्या-क्या बरामद हुआ, इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है.

दरअसल, कोरोना के मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सिधवलिया प्रखंड के झझवां में आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. आइसोलेशन सेंटर में कोरोना से संक्रमित मरीजों को रखा गया है. इसी बीच, मरीजों की बेड पर फ्रूटी शराब की पार्टी करने की एक तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.

वायरल तस्वीर में बेड पर बैठा कोरोना संक्रमित मरीज हाथ में प्लास्टिक की ग्लास में शराब और शराब का पैकेट दिखाता है. शराब पार्टी की वायरल तस्वीर सामने आने के बाद एसपी मनोज कुमार तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करने का निर्देश दिया है.

पुलिस टीम आइसोलेशन सेंटर में भर्ती एक-एक मरीजों से पूछताछ कर रही है. पुलिस के अलावा सिधवलिया बीडीओ, स्वास्थ्य विभाग की टीम और अन्य अधिकारी भी आइसोलेशन सेंटर में मौजूद रहे. समाचार लिखे जाने तक वायरल तस्वीर झझवां आइसोलेशन सेंटर की है या नहीं, इसकी पुष्टि अधिकारियों द्वारा नहीं की गयी.

Posted By : Kaushal Kishor

Exit mobile version