Bareilly News: बरेली में जीप को पेड़ के नीचे लगाकर सोने वाले दरोगा का फोटो वायरल, जांच के निर्देश
बरेली में जीप को पेड़ के नीचे लगाकार सोते हुए एक दरोगा की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ट्रैफिक को जांच के निर्देश दिए गए हैं.
Bareilly News: शहर में अपराध के मामले तेजी बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच बरेली में यूपी डायल-112 पुलिस दिन में सोती नजर आई. सोमवार को नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक रास्ते पर पेड़ के नीचे गाड़ी लगाकर दरोगा के सोने का फोटो वायरल हो रहा है. जिसमें यूपी डायल-112 की गाड़ी खड़ी कर सीट पर दरोगा सो रहे हैं. इस मामले में पुलिस अफसरों ने एसपी ट्रैफिक को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
काफी समय से मिल रही थी शिकायत
दरअसल, देहात के नवाबगंज थाना क्षेत्र में यूपी डायल-112 की गाड़ी पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों के सोने की शिकायत काफी समय से मिल रही थी. इस बीच सोमवार को यूपी डायल-112 की गाड़ी संख्या यूपी 32 डीजे 0172 के अंदर दिन में एक दरोगा के सोने की फोटो मिलने के बाद मामले का खुलासा हो गया है.
मामले में जांच कर कार्रवाई के निर्देश
इस मामले में आईजी बरेली से शिकायत की गई, जिसके बाद बरेली पुलिस के अधिकारियों ने एसपी ट्रैफिक को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. एसपी ट्रैफिक ने मामले की जांच शुरू कर दी है. ऐसे में अब यूपी डायल-112 में तैनात दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की गाज गिरना तय माना जा रहा है. इस मामले में एसपी ट्रैफिक से संपर्क करने की कोशिश की गई. मगर, उनके मीटिंग में होने के कारण संपर्क नहीं हो सका.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद