Surya Grahan 2024: अब साल 2024 में दिखेगा पूर्ण सूर्य ग्रहण का नजारा, दिन में हो जाएगा रात की तरह अंधेरा
Surya Grahan 2024: साल 2024 में पूर्ण सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. ग्रहण काल के दौरान रात जैसी अंधेरा हो जाएगा. ये सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल 2024 दिन सोमवार होगा. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण अमेरिका समेत कई देशों में दिखाई देगा.
साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 08 अप्रैल 2024 दिन सोमवार को लगेगा. यह एक पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा. भारत में साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण नजर नहीं आएगा.
साल 2024 का दूसरा सूर्य ग्रहण कब लगेगासाल 2024 का दूसरा सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर 2023 दिन बुधवार को लगेगा. यह एक वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा. भारत में यह ग्रहण नहीं दिखाई देगा. साल 2024 में लगने वाला दोनों सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा.
साल 2024 में लगने वाला सूर्य ग्रहण महाद्वीप में आंशिक सूर्य ग्रहण दिखाई देगा. पूर्ण सूर्य ग्रहण का रास्ता वैज्ञानिकों ने उत्तर पश्चिमी मेक्सिको से अमेरिका होते हुए दक्षिणपूर्वी कनाडा तक जाने की बात कही है.
15 अमेरिकी राज्यों के कुछ हिस्सों में दिखेगा संपूर्ण सूर्य ग्रहणआठ अप्रैल 2024 को मेक्सिको के साथ टेक्सास से मेन तक 15 अमेरिकी राज्यों के कुछ हिस्सों में संपूर्ण सूर्य ग्रहण दिखेगा. इसके साथ ही कनाडा के पांच स्टेट के लोग पूर्ण ग्रहण देख सकेंगे.
मेक्सिको के तट से दूर कुछ द्वीपों से गुजरने के बाद चंद्रमा की 124 मील चौड़ी (199 किलोमीटर) छाया उत्तरी अमेरिका के माजातलान में सुबह 11 बजकर 07 मिनट प पहुंचेगी.
कुल समय 4 मिनट 28 सेकेंड का होगापूरे ग्रहण पथ में सबसे बड़े ग्रहण का समय कुल मिलाकर 4 मिनट 28 सेकेंड होगा. संपूर्ण ग्रहण में चंद्रमा सूर्य की डिस्क को पूरी तरह से रोकता हुआ महसूस होगा. समग्रता से पहले के क्षणों में प्रकाश का स्तर गिर जाएगा और इससे एक धुंधलका पैदा होगा.
आंशिक सूर्य ग्रहणसंपूर्ण ग्रहण के बाहर चंद्रमा की उपछाया एक आंशिक सूर्य ग्रहण बनाएगी. ये पूरे उत्तर, मध्य और दक्षिण अमेरिका में दिखाई देगी.
कभी भी नंगी आंखों से ना देखें सूर्य ग्रहणसूर्य ग्रहण को देखने के लिए एक सोलर फिल्टर का उपयोग करना चाहिए. केवल संपूर्ण ग्रहण के सटीक क्षण के दौरान, जब चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह से ढक लेता है, तो आप नंगी आंखों से सूरज को देख सकते हैं. इसके अलावा सूर्य ग्रहण देखने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है
सौर फिल्टर लगाकर देखना चाहिए सूर्य ग्रहणसूर्य ग्रहण देखने के लिए चश्मा पहनना या दूरबीन में सौर फिल्टर लगाकर देखना बेहतर होता है. अमेरिकी महाद्वीप में इसके बाद 2045 में इस तरह का ग्रहण होगा. हालांकि भारत में यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा, इसलिए यहां पर सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.