Phulera Dooj 2023 Mantra Jaap: फुलेरा दूज के दिन करें इन मंत्रों का जाप, मिलेगा शुभफल, तमाम रुकावटें होगी दूर
Phulera Dooj 2023 Mantra Jaap: फुलेरा दूज के दिन कुछ मंत्रों का जाप करके अपने जीवन में हो रही परेशानियों पर लगाम लगा सकते हैं. आइए फुलेरा दूज के इस खास पर्व के अवसर पर जानते हैं श्री कृष्ण भगवान के कुछ खास मंत्र जिनका उच्चारण करने वाला व्यक्ति जीवन में अपनी हर इच्छा को पूरा करता है.
Phulera Dooj 2023 Mantra Jaap: फाल्गुन महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर फुलेरा दूज का पर्व मनाया जाता है. इस साल ये त्योहार 21 फरवरी को मनाया जा रहा है. फुलेरा दूज का यह त्योहार मुख्य रूप से मथुरा, वृंदावन और उत्तर भारत के लगभग सभी क्षेत्रों में मनाया जाता है. फुलेरा दूज का यह त्योहार भगवान कृष्ण और राधा रानी को समर्पित है. इस दिन कुछ मंत्रों का जाप करके अपने जीवन में हो रही परेशानियों पर लगाम लगा सकते हैं. आइए फुलेरा दूज के इस खास पर्व के अवसर पर जानते हैं श्री कृष्ण भगवान के कुछ खास मंत्र जिनका उच्चारण करने वाला व्यक्ति जीवन में अपनी हर इच्छा को पूरा करता है.
कृं कृष्णाय नमः
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार श्री कृष्ण के इस मूल मंत्र का जप करने से व्यक्ति को धन लाभ की प्राप्ति होती है. अंतः व्यक्ति को नियमित रूप से इस मंत्र का जप करना चाहिए.
ऊं श्रीं नम:
उपरोक्त कृष्ण मंत्र का जप करने से मानव जीवन में आने वाली तमाम रुकावटें दूर हो जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस मंत्र को श्री कृष्ण की साधना मंत्र कहा जाता है. ज्योतिष मान्यता है कि ये मंत्र 108 बार करने से भी सिद्ध होता है.
गोकुल नाथाय नम:
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जिस व्यक्ति के मन में कोई ऐसी इच्छा हो जो काफ समय से अधूरी हो और पूरी न हो रही हो उन्हें ऊपर दिए गए मंत्र का जप करना चाहिए. ध्यान रखें कि श्रीकृष्ण के इस मंत्र का लगातार 11 दिनों तक जाप करना चाहिए.
क्लीं ग्लौं क्लीं श्यामलांगाय नम:
ज्योतिष शास्त्र में ऊपर दिए गए श्रीकृष्ण से संबंधित मंत्र को श्री कृष्ण तांत्रिक मंत्र कहा गया है. मुख्य रूप से इसका जप साधकों द्वारा किया जाता है. परंतु किन्हीं हालातों में जैसे आर्थिक स्थिति के कमजोर होने पर इस मंत्र का जप किया जा सकता है.
ऐं क्लीं कृष्णाय ह्रीं गोविंदाय श्रीं गोपीजनवल्लभाय स्वाहा ह्र्सो
उपरोक्त मंत्र का 21 दिनों तक लगातार जप करना लाभदायक माना जाता है. मान्यता है कि जो व्यक्ति इस मंत्र का रोज़ाना जप करता है उसके जीवन में मुसीबतें नहीं आती क्योंकि श्री कृष्ण इस मंत्र का जप करने वालों पर अधिक प्रसन्न रहते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. prabhatkhabar.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.)