15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: गैंगरेप पीड़िता ने कोर्ट से आरोपियों के लिए मांगी फांसी की जगह उम्रकैद की सजा, वजह यह है

अकराबाद में महिला से गैंगरेप मामले में ऑटो चालक व दो अन्य फरार साथियों आजाद व तौहीद को पुलिस ने अकबराबाद क्षेत्र में ही घेराबंदी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आज़ाद पर अकबराबाद में मुकदमा दर्ज है. तौहीद पर अकबराबाद और महुआ खेड़ा में मुकदमे दर्ज हैं.

Aligarh News: महिला से ऑटो में लूट, सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीड़ित महिला ने कोर्ट में बयान दर्ज कराए. पीड़िता ने आरोपितों को फांसी की जगह उम्रकैद की गुहार लगाई. मामले में आटो चालक समेत दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

फांसी नहीं, हो उम्रकैद की सजा

अकबराबाद क्षेत्र में 14 अप्रैल की रात्रि को ऑटो में महिला के साथ लूट, गैंगरेप मामले में पीड़ित महिला के अदालत में बयान दर्ज कराए गए. पीड़ित महिला ने अदालत में तीनों आरोपियों को फांसी ना देकर उम्रकैद देने की मांग की, ताकि उन्हें हर पल किसी की जिंदगी खराब करने का एहसास होता रहे.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में 14 मई को लगेगी लोक अदालत, इन मामलों का होगा फटाफट निस्तारण
जल्द होगी चार्जशीट दाखिल

गैंगरेप मामले में पुलिस ने साक्ष्य संकलन व चार्जशीट दाखिल करने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है. पुलिस जल्दी ही मामले की चार्जशीट दाखिल करेगी. पुलिस का प्रयास है कि अदालत में मजबूत पैरवी की जाए, ताकि आरोपितों को 6 माह के अंदर सख्त से सख्त सजा मिल सके.

Also Read: UP Board Exam 2022: अलीगढ़ में मूल्यांकन कक्ष में मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे परीक्षक, जानें वजह
सभी आरोपित हैं जेल में

अकराबाद में महिला से गैंगरेप मामले में ऑटो चालक व दो अन्य फरार साथियों आजाद व तौहीद को पुलिस ने अकबराबाद क्षेत्र में ही घेराबंदी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आज़ाद पर अकबराबाद में मुकदमा दर्ज है. तौहीद पर अकबराबाद और महुआ खेड़ा में मुकदमे दर्ज हैं.

महिला से हुई थी दरिंदगी

अलीगढ़ के अकराबाद क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला के पति और बच्चे दिल्ली में रहते हैं. 14 अप्रैल को महिला दिल्ली से रोडवेज बस के द्वारा अलीगढ़ के गांधी पार्क रोडवेज बस स्टैंड पर आई थी. यहां से गांव के लिए ऑटो किया था. ऑटो में चालक के साथ एक युवक और था. आगे चल कर दो सवारियां बिठाईं. इनमें से एक युवक बीच में ही उतर गया. पनैठी से आगे चलकर चालक गलत दिशा में छर्रा की ओर ऑटो लेकर जाने लगा, तो महिला को शक हुआ. ऑटो चालक ने कहा पहले छर्रा में युवक को छोड़ देंगे, फिर महिला को छोड़ने जाएंगे.

चालक ऑटो लेकर नानऊ पुल के पास सुनसान जगह पर ले गया. महिला ने इसका विरोध किया. उसने फोन मिलाकर पुलिस को खबर करनी चाहिए, पर ऑटो में बैठे युवक ने फोन छीन लिया. इसके बाद आरोपियों ने महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. ऑटो चालक ने पर्स से 20 हजार रुपये निकाले. महिला के कानों के कुंडल, गले में पड़ी चैन आदि लूट ली. महिला को ऑटो से नीचे फेंक दिया, जहां पर ऑटो चालक समेत तीन लोगों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया. तीनों आरोपित महिला को वहीं पर छोड़कर चले गए थे.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें