profilePicture

मेरठ में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स से गैंगरेप, पीड़िता बोली-आरोपी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे

मेरठ में एक निजी मेडिकल कॉलेज में नर्स ने दो कर्मचारियों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसका वीडियो भी बनाया है और वायरल करने की धमकी दे रहे हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

By Shweta Pandey | June 24, 2023 1:08 PM
an image

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निजी मेडिकल कॉलेज में नर्स के साथ गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है. स्टाफ नर्स ने मेडिकल कॉलेज के दो कर्मचारियों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने अपने तहरीर में बताया कि आरोपियों ने उसका वीडियो भी बनाया है और वायरल करने की धमकी दे रहे हैं. पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है. हालांकि एसएसपी के आदेश पर पीड़िता का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

मेरठ में महिला स्टाफ नर्स के साथ दुष्कर्म

दरअसल मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के एनसीआर मेडिकल कॉलेज में महिला स्टाफ नर्स के पद पर तैनात है. महिला ने बताया कॉलेज में ही किसी बहाने से टिंकू और हरेंद्र नाम के दो स्टाफ के व्यक्तियों ने उसे ऊपर बुलाया. और जबरन उसके साथ गैंगरेप किया गया. इतना ही नहीं उन लोगों ने मोबाइल से वीडियो भी बना लिया. इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपियों ने कई बार अलग-अलग होटल में रेप की वारदात को अंजाम दिया.

एसपी ने क्या बताया

मेरठ के एसपी देहात कमलेश बहादुर ने मीडिया से बताया कि थाना खरखौदा की रहने वाली एक युवती मेडिकल कॉलेज में नर्स है. युवती ने आरोप लगाया है कि उसके साथ दो लोगों ने दुष्कर्म किया है. फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

Also Read: अजब-गजब: मेरठ का एक समोसा खाकर आप भी जीत सकते हैं 71000 रुपए, चाहें तो आज ही आजमाएं अपनी किस्मत

आपको बताते चलें एक ऐसी ही घटना मेरठ से आई थी. जहां मेरठ की अदालत में काम करने वाली एक 17 वर्षीय युवती ने अपने साथ काम करने वाले साथी के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया था. युवती ने इस मामले में बयान दर्ज कराने के लिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत के समक्ष पेश हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अधिवक्ता रमेश चंद गुप्ता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था.

Next Article

Exit mobile version