उन्नावः दुष्कर्म पीड़िता के पिता पर कुल्हाड़ी से हमला, जमानत पर छूटे आरोपी बना रहे थे समझौते का दबाव

उन्नाव में पड़ोसी के घर से तिरपाल लेकर लौट रहे युवक पर अपने ही भाई और पिता से विवाद हो गया. जिसके बाद पिता और भाई ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. घायल की पत्नी का आरोप है कि उसके ससुर और देवर उसकी बेटी से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी से समझौता करने का दबाव बना रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2023 11:54 AM

उन्नावः यूपी के उन्नाव में पड़ोसी के घर से तिरपाल लेकर लौट रहे युवक पर अपने ही भाई और पिता से विवाद हो गया. जिसके बाद पिता और भाई ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल की पत्नी का आरोप है कि उसके ससुर और देवर उसकी बेटी से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी से समझौता करने का दबाव बना रहे हैं.

पीड़िता ने नवजात को दिया था जन्म

बता दें कि उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में 13 फरवरी 2022 को 13 साल की बच्ची के साथ गांव के तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. जिसके बाद बच्ची गर्भवती हो गई थी. और उसने नवजात को जिला महिला अस्पताल में जन्म दिया था. पुलिस ने तहरीर के आधार पर गांव के अमन, अरुण और सतीश को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. कुछ महीने पहले तीनो आरोपी जेल से छूटकर आए हैं.

जेल से छूटकर आए आरोपी पीड़िता के परिजनों पर बना रहे दबाव

जेल से छूटकर आए आरोपी मुकदमे में हर संभव समझौते का दबाव बना रहे हैं. गुरुवार की देर रात को गेहूं काटने के लिए दुष्कर्म पीड़िता का पिता पड़ोसी के यहां से तिरपाल लेने गया था. लौटते समय पीड़ित के ही भाई और पिता ने पीछे से उसके ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. सिर पर कुल्हाड़ी लगने से वह अचेत होकर गिर गया. घायल युवक की पत्नी और बच्चे उसे बचाने के लिए दौड़े. घायल युवक की पत्नी ने इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.

Also Read: उन्नाव में रेलवे ट्रैक पर मिले युवक-युवती के शव, दोनों के चेहरे पर चोट के निशान, घटना की जांच में जुटी पुलिस
क्या बताया थाना अध्यक्ष ने

वहीं पूरे मामले में मौरावां थाना अध्यक्ष अमरनाथ का कहना है कि परिवारिक विवाद है. अभी किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है. घायल युवक न तो सीएचसी आया और न ही जिला अस्पताल गया है. घायल का पता लगाया जा रहा है. वहीं उनका कहना है कि घायल युवक की पत्नी ने कुछ समय पहले अपने ससुर के खिलाफ भी दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

रिपोर्टः आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version