14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता के प्रगति मैदान में पिकअप वैन पलटने से 3 श्रमिकों की मौत, 6 घायल

पश्चिम बंगाल मे कोलकाता के प्रगति मैदान के पास बोलेरो पिकअप वैन पलटने से 3 श्रमिकों की मौत हो गई है वहीं 6 लोग घायल हो गये है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पश्चिम बंगाल मे कोलकाता के प्रगति मैदान थानाक्षेत्र में स्थित कैप्टन भेड़ी के पास तेज रफ्तार पिकअप वैन का चक्का खुलने से उसमें सवार नौ श्रमिक जख्मी हो गये. सभी को एसएसकेएम अस्पताल में ले जाने पर वहां इलाज के दौरान तीन श्रमिकों की मौत हो गयी. मृतकों के नाम शंभु नाथ दास (62), प्रणव बेरा (32) और बाप्पा हल्दार (29) बताये गये हैं. तीनों उत्तर 24 परगना के हाड़ोवा इलाके के रहनेवाले थे. शेष घायलों में अभि दास (25) की हालत अति नाजुक बतायी गयी है. अन्य घायलों में अमित दास (20), कृष्णा सरदार (22), कौशिक दास (22), राकेश मंडल (30) और 13 वर्षीय किशोर का एसएसकेएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. खबर पाकर प्रगति मैदान थाने की पुलिस वहां पहुंची और जांच में जुट गयी. इस दुर्घटना के बाद घटनास्थल से फरार चालक को शाम को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Also Read: सौमित्र खान ने पर्यवेक्षक के पद से दिया इस्तीफा, BJP कोर कमेटी के सदस्य नहीं बनाये जाने से थे नाराज
कैसे हुई दुर्घटना

पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें प्राथमिक जांच में पता चला कि मंगलवार सुबह उल्टाडांगा इलाके के में खालधार इलाके से पिकअप वैन में टाइल्स लोड कर इसे रूबी इलाके में स्थित कंस्ट्रक्शन साइट में ले जाया जा रहा था. उस पिकअप वैन में नौ श्रमिक मौजूद थे. कुछ टाइल्स अनलोडिंग के लिए वैन में उस साइट पर जा रहे थे तो कुछ उन टाइल्स के मिस्त्री के रुप में कंस्ट्रक्शन साइट पर जाने के लिए वैन में सवार हुए थे. तेज रफ्तार में बोलेरो पिकअप वैन जब बाइपास में चिंग्ड़ीघाटा के निकट कैप्टन भेड़ी के पास पहुंची, इसी समय बोलेरो वैन के पिछले चक्के का एक्सएल शीट टूटने से चक्का खुलकर बाहर निकल गया. वैन की रफ्तार काफी तेज होने के कारण वैन पलट गयी. जिससे उसमें मौजूद सभी श्रमिकों को बुरी तरह से चोट लगी.

लोडेड टाइल्स में दब गये थे चार श्रमिक

पुलिस को जांच में पता चला कि पिकअप वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर लोडेड टाइल्स सड़क किनारे बिखर गयी, उन टाइल्स में चार श्रमिक दब गये. चारों के सिर पर गहरी चोट भी आने से उनके सिर से काफी खून बह रहा था. अन्य श्रमिक दूसरे किनारे पर छिटक कर जख्मी हो गये थे. सभी नौ श्रमिकों को एसएसकेएम अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने तीन श्रमिकों को मृत करार दिया. इस दुर्घटना के कारण काफी देर तक यातायात सेवा पर असर पड़ा.

रिपोर्ट : विकाश गुप्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें