New Year पर झारखंड का क्रिश्चियन हिल लूट लेगा आपका दिल, एक बार जरूर करें विजिट

Picnic Spot in Jharkhand: गिरिडीह से चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थित है बनखंजो पहाड़, जो पिकनिक स्पॉट के रूप में उभरा हुआ है. यहां क्रिश्चियन हिल के नाम से प्रसिद्ध है यह पिकनिक स्पॉट. नये साल के मौके पर लाखों सैलानी यहां पिकनिक मनाने, घूमने-फिरने आते है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2022 12:56 PM

Picnic Spot in Jharkhand: वैसे तो नये साल के मौके पर गिरिडीह जिले के उसरी फॉल और खंडोली में हजारों की संख्या में सैलानी पहुंचते हैं. यहां कई जिलों से लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं. इसी तरह शहर के शास्त्री नगर (बनखंजो) में स्थित क्रिश्चियन हिल में भी नये साल के मौके पर सैकड़ों की संख्या में सैलानियों की भीड़ उमड़ती है. एक जनवरी के दिन यहां मेला सा नजारा देखने को मिलता है. हरे-भरे जंगलों और नदी के बीच अवस्थित क्रिश्चियन हिल पर लोग चढ़ते और खूब मस्ती करते हैं.

युवाओं की टोली पहुंचती है पिकनिक मनाने

गिरिडीह से चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थित है बनखंजो पहाड़, जो पिकनिक स्पॉट के रूप में उभरा है. क्रिश्चियन हिल के नाम से प्रसिद्ध यह पिकनिक स्पॉट शहर से काफी सटा हुआ है. यहां पर किसी प्रकार का कोई हुड़दंगबाजी नहीं होती है. यही कारण है कि नये साल के मौके पर यहां काफी संख्या में युवाओं की टोली डीजे के साथ पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते है. इसके अलावे कई लोग अपने परिवार व बच्चों के संग यहां आते हैं और नये साल का आनंद उठाते हैं.

ऐसे पहुंचे पिकनिक स्पॉट

क्रिश्चियन हिल (Christian Hill) पहुंचना बहुत आसान है. शहर सटे रहने के कारण लगभग सभी चौराहा से यहां के लिए टेंपो, टोटो, चार पहिया वाहन उपलब्ध है. लोग निजी वाहन से भी यहां पहुंच सकते हैं.

Also Read: PHOTOS: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट है रांची का ये जगह, यहां है रोमांच के साथ सुकून भी…

रेलवे लाइन किनारे भी लोग करते हैं पिकनिक

क्रिश्चियन हिल के समीप से ही गिरिडीह-कोडरमा रेलवे लाईन गुजरी हुई है. यहां काफी संख्या में लोग पहाड़ा में चढ़ते हैं. कई लोग रेलवे लाईन के बगल में व कई लोग उसरी नदी के किनारे पिकनिक का आनंद उठाते हैं. नये साल के मौके पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहती है.

रिपोर्ट : मृणाल कुमार, गिरिडीह

Next Article

Exit mobile version