20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Picnic Spot: हजारीबाग से 5 किलोमीटर दूर है ये पिकनिक स्पॉट, यहां से दिखता है अद्भुत नजारा

Picnic Spot in Jharkhand: नये साल 2023 के आने में बस कुछ ही दिन रह गया है. नये साल के स्वागत को लेकर लोग तैयार है. इसके लिये लोग घूमने का प्लान बना रहे हैं. ऐसे में झारखंड के हजारीबाग से पांच किलोमीटर की दूरी पर पिकनिक स्पॉट है, जो पिकनिक मनाने के बेस्ट जगह है.

Picnic Spot in Jharkhand: हजारीबाग जिले के चुरचू प्रखंड मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर चडरी चट्टानी पिकनिक स्पॉट अवस्थित है. बेला गांव का यह चडरी स्थान काफी ऊंचाइयों पर है जो इसकी सौंदर्य देखते ही बनती है. चडरी स्थान के पहाड़ों से लाइट जलने के बाद शाम के समय मरीन लैंड का दृश्य नजर आता है. इस पहाड़ी से हजारीबाग, दारू, झुमरा और सिलवार का अद्भुत नजारा दिखता है. बेला गांव के पास यह पर्यटन स्थल की मनोरम दृश्य देखते ही बनती है.

कहां है पर्यटन स्थल चडरी चट्टानी

चुरचू प्रखंड मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूरी पर नानो मोड़ संताली आदिवासी गांव चारकुटवा और बेला गांव के बीच पर्यटन स्थल चडरी चट्टानी अवस्थित है. पिकनिक मनाने वाले लोगों व पर्यटकों को भी यहां आने-जाने में कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. उक्त पर्यटन स्थल जाने तक पक्की सड़क रहने व आसपास गांव रहने के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी सुरक्षित है.

शाम के समय चडरी पहाड़ी से मरीन लैंड का दिखेता है अद्भुत नजारा

चडरी चट्टानी काफी उचाईयों में रहने के कारण शाम के समय आसपास क्षेत्र में लाइट जलने से चडरी स्थान से अद्भुत नजारा दिखता है. हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो व अन्य जिलों से इस पर्यटन स्थल को देखने के लिए सालो भर पर्यटकों का भीड़ उमड़ी रहती है.

प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को होती है मेला का आयोजन

पहाड़, जंगलों के बीचों-बीच और शहर के शोर-शराबे और प्रदूषण से दूर इस अद्भुत चडरी चट्टानी पर्यटन स्थल हर वर्ष 12 जनवरी को सोहराय मेला का आयोजन किया जाता है. हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल सहित अन्य जिलों के लोग इस सोहराय मेला का आनंद उठाने यहां आते है.

Also Read: Picnic Spot in Jharkhand: नये साल से पहले बोकारो के पिकनिक स्पॉट होने लगे गुलजार, देखें तस्वीरें
नाबार्ड टाटा ट्रस्ट सिनी व सपोर्ट संस्था के द्वारा किया जा रहा विकसित

चडरी चट्टानी पर्यटन स्थल अद्भुत जगह को देखकर नाबार्ड टाटा सिनी ट्रस्ट और सपोर्ट संस्था के द्वारा इस स्थल को विकसित किया जा रहा है. नाबार्ड टाटा ट्रस्ट सिनी व सपोर्ट संस्था के द्वारा चडरी स्थल के सामने बेला पार्क में फलदार वृक्ष, फूल, सब्जी तथा सोलर सिस्टम से सिंचाई के संसाधन विकसित कर, यहां पिकनिक स्पॉट को विकसित कर रही है. इस पिकनिक स्पॉट में सैलानियों की सुविधा के लिए टेबल, कॉटेज पानी की सुविधा तथा कई संसाधान उपलब्ध करायी है.

सरकार को मिल सकती है राजस्व

केयर टेकर शीतल हेम्ब्रोम व समाजसेवी महेंद्र सोरेन का कहना है कि जो पर्यटन इस चड़री स्थान पर्यटन स्थल देखने आता है ओर यहां की खूबसूरती मनोरमा दृश्य को देखकर काफी दिवाना हो जाता है. सरकार के द्वारा इसे बेहतर तरीके के विकसित किया जाय तो सरकार को राजस्व को प्राप्ति हो सकती है. इस जगह को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने पर क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा.

एकोटूरिज्म पार्क बनाने के लिए प्रयास है जारी

सपोर्ट संस्था के सचिव भवानी शंकर गुप्ता ने कहा कि बेला पार्क को एकोटूरिज्म पार्क बनाने के लिए इसका प्रस्ताव नाबार्ड को भेजा गया है ताकि चडरी चट्टानी पिकनिक स्पॉट आने वाले पर्यटकों को ठहरने के लिए सुविधा हो. साथ ही अन्य मनोरंजन का संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है.

रिपोर्ट : आनंद सोरेन, हजारीबाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें