23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में कथित हमले की सीबीआइ जांच की मांग, हाइकोर्ट में PIL

Bengal Election 2021 News: त्रिस्तरीय सुरक्षा के बावजूद मुख्यमंत्री Mamata Banerjee को चोट आयी है, यह घोर लापरवाही का मामला है. इसलिए इसकी सीबीआइ (CBI) जांच होनी चाहिए.

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बुधवार को नामांकन के बाद हुए कथित हमले की सीबीआइ जांच कराने की मांग को लेकर कलकत्ता हाइकोर्ट में समाजसेवी सुरोजीत साहा ने जनहित याचिका दायर की है. प्रधान न्यायाधीश टीबीएन राधाकृष्णन की खंडपीठ ने इस याचिका को स्वीकार कर लिया है, जिस पर सुनवाई अगले शुक्रवार को होगी.

याचिका में सुरोजीत साहा ने दावा किया है कि त्रिस्तरीय सुरक्षा के बावजूद मुख्यमंत्री को चोट आयी है, यह घोर लापरवाही का मामला है. इसलिए इसकी सीबीआइ जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि तीन दिन बाद भी पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. न ही किसी की गिरफ्तारी हुई है. यह स्थिति चिंताजनक है.

उल्लेखनीय है कि बुधवार (10 मार्च) को ममता बनर्जी ने दावा किया था कि चार-पांच लोगों ने जान-बूझ कर उन्हें धक्का दिया और उन्हें जान से मारने की कोशिश की. उन्होंने पुलिस अधीक्षक पर भी आरोप लगाया कि घटनास्थल पर कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था.

Also Read: ममता बनर्जी की सुरक्षा में चूक के जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर हो सकती है कार्रवाई, चुनाव आयोग ने दिये संकेत

वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने ममता बनर्जी के दावे को गलत बताया है. उनका कहना है कि उन्हें किसी ने धक्का नहीं दिया, बल्कि चलती गाड़ी में खुले दरवाजे से वह लोगों को नमस्कार कर रहीं थीं और उसी दौरान उनकी कार का दरवाजा सड़क किनारे लैंप पोस्ट से टकरा गया, जिसमें उनका पैर दब गया था.

इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. एक ओर भाजपा समेत तमाम विरोधी दल इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस और उसके नेता इस मामले को ममता बनर्जी के खिलाफ गहरी साजिश साबित करने में जुटे हुए हैं. चुनाव आयोग और अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं.

Also Read: Bengal Election 2021 : ममता की चोट पर मरहम लगाने का इनाम, मिठाई दुकानदार निमाई पर ‘लक्ष्मी’ मेहरबान

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें