29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमरनाथ की यात्रा पर गए मैनपुरी के श्रद्धालु फंसे ,परिवार को भेजी सलामती की फोटो

15 श्रद्धालु नूनबन में 3 दिन से फंसे हुए हैं. ये किशनी क्षेत्र के रहने वाले हैं. इस दल में 4 महिलाएं भी शामिल हैं. बारिश रुकने के बाद यात्रा मार्ग की फिसलन ठीक होने के बाद यात्रा फिर से चालू की जाएगी.

मैनपुरी. भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा पर गए मैनपुरी के 15 श्रद्धालु नूनबन में 3 दिन से फंसे हुए हैं. ये किशनी क्षेत्र के रहने वाले हैं. इस दल में 4 महिलाएं भी शामिल हैं. बारिश के चलते यात्रा रोक दी गई है. श्रद्धालुओं के परिजन चिंतित हैं.वह फोन हालचाल जान रहे हैं.किशनी कस्बा स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर पूजा अर्चना कर बाबा श्री अमरनाथ की यात्रा प्रारंभ की गई थी. सभी सदस्यों ने बाबा के जयकारे के साथ अपनी यात्रा प्रारंभ की लेकिन जम्मू-कश्मीर में भारी बरसात के चलते 15 सदस्य जत्था प्रशासन द्वारा रोक दिया गया है. यह जत्था श्रीनगर के अनंतनाग के नूनबन के कैंप में मौसम खराब होने के चलते 3 दिन से फंसा है.

यात्रा मार्ग की फिसलन ठीक होने के बाद यात्रा शुरू करेंगे

बताया जा रहा है कि अमरनाथ गुफा क्षेत्र में पंचतरणी, बालटाल और पहलगाम में रविवार को भी भारी बारिश जारी है. रविवार रात तक लगातार बारिश होने का मौसम विभाग ने अनुमान जताया है. बारिश रुकने के बाद यात्रा मार्ग की फिसलन ठीक होने के बाद यात्रा फिर से चालू की जाएगी. वही दर्शन करने वाले सदस्यों के जत्थे में पंकज यादव, उमाशंकर यादव, मंजू मिश्रा, राधामोहन, अजीत शर्मा, सुमित गुप्ता, सनी शर्मा, नरेंद्र यादव फौजी, राजू शुक्ला, श्री नारायण भदौरिया, प्रदीप पांडे, अवधेश शर्मा, संजू यादव, शशि यादव, पूनम गुप्ता, नीलू भदोरिया आदि लोग शामिल हैं.

श्रद्धालुओं के परिजन भी चिंतित

श्रद्धालु पंकज यादव के पिता की तबियत अचानक बिगड़ने के कारण वह वापस लौट आए थे. प्रशासन द्वारा उपलब्ध कैंप में मौजूद तीर्थयात्रियों ने अपनी कुशल क्षेम की फोटो भेजी है. सभी श्रद्धालुओं के परिजन भी चिंतित दिखाई दे रहे हैं और फोन कर सभी से उनकी कुशलक्षेम के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें