Pilibhit News: पीलीभीत में ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत, दूसरे हादसे में दो बच्चे घायल
ट्रैक्टर ट्रॉली के खाई में पलटने के बाद सड़क पर जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. इस घटना से किसान के परिवार की दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई.
Pilibhit News: पीलीभीत के बीसलपुर-बरेली मार्ग पर मंडरा सुमन गांव के निकट बरखेडा ट्राली में अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. इससे ट्रैक्टर ट्रॉली गहरी खाई में पलट गई. ट्रॉली पलटने से ट्रैक्टर चालक किसान की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद राहगीरों ने काफी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला.
ट्रैक्टर ट्रॉली के खाई में पलटने के बाद सड़क पर जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. इस घटना से किसान के परिवार की दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई.
Also Read: बरेली में हथियारों से लैस बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर की लूटपाट, फिर दी जान से मारने की धमकी
बताया जाता है कि बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर भजा गांव निवासी लाल बहादुर का बेटा प्रमोद (25) मंगलवार को अपने ट्रैक्टर ट्राली में गन्ना लेकर बरखेड़ा चीनी मिल जा रहा था. राहगीरों ने बताया कि ट्रैक्टर जैसे ही मंडरा सुमन गांव के निकट पहुंचा. उसी दौरान अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैक्टर ट्राली खाई में जा पलटी. ट्राली पलटने से चालक प्रमोद की मौके पर मौत हो गई. सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक प्रमोद के परिजनों का रोकर बुरा हाल है. जवान बेटे की मौत को देखकर मां चमेली देवी बदहवास हैं. प्रमोद दो भाईयों में सबसे छोटा भाई था.
दूसरी तरफ शाहजहांपुर मार्ग पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने दो बच्चों को टक्कर मार दी. इससे दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद ट्रक चालक संतुलन खो बैठा. जिसके चलते ट्रक गहरी खाई में जा पलटा.
Also Read: UP News : बरेली के झुमके की हिफाजत करेगी तीसरी आंख, नगर निगम ने तैयार किया यह खास प्लान
सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर आई. दोनों घायल बच्चों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है भदरा मोड़ के निकट खनका के उमेश चंद्र का बेटा रोहित (9) दोस्त सूरज के साथ जा रहा था. उसी दौरान शाहजहांपुर की तरफ से तेज गति से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया.
(रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली)