23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान के दौरान ईवीएम का लिया फोटो, तो होगी एफआईआर, जानें क्या है आयोग का फरमान

Pilibhit News: पीलीभीत डीएम ने मतदाताओं से कोविड गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है. कोविड गाइडलाइन के अनुसार, मतदान केंद्रों और बूथों पर भीड़ नहीं होगी. सभी मतदाताओं को एक हाथ का दस्ताना दिया जाएगा, जिससे वह ईवीएम का बटन दबाकर मतदान करेंगे.

Pilibhit 4th Phase Election News : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में 23 फरवरी को मतदान होगा. मतदान को जाने से पहले अपना मोबाइल घर पर ही रख दें क्योंकि मतदाताओं को पोलिंग बूथ में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है. अगर, इसके बाद भी किसी ने मोबाइल ले जाकर ईवीएम का फोटो लिया, तो उसके खिलाफ एफआईआर होगी.

मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने पर रोक

डीएम पीलीभीत ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने पर रोक लगाई है. कोई भी मतदाता मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल नहीं ले जाएगा. इसके साथ ही मतदान केंद्र के अंदर फोटोग्राफी ईवीएम का फोटो लेने पर भी रोक रहेगी. इसके बाद भी किसी ने मोबाइल ले जाने की कोशिश की तो ऐसे मतदाताओं के मोबाइल को सुरक्षाकर्मी जब्त कर लेंगे.

Also Read: UP Fourth Phase Polling: पीलीभीत के मतदाता वोटर आईडी कार्ड के बिना भी डाल सकते हैं वोट, जानें आसान तरीका
मतदाताओं को दिया जाएगा एक हाथ का दस्ताना

डीएम ने मतदाताओं से कोविड गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है. कोविड गाइडलाइन के अनुसार, मतदान केंद्रों और बूथों पर भीड़ नहीं होगी. सभी मतदाताओं को एक हाथ का दस्ताना दिया जाएगा, जिससे वह ईवीएम का बटन दबाकर मतदान करेंगे. वोट डालने के बाद दस्ताना बाहर ही डस्टबिन में फेंकना होगा. सभी केंद्रों पर कोविड और मतदाता हेल्प डेस्क बनेगी.

Also Read: पीलीभीत में चुनाव प्रचार बंद, अब 23 को मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का करेंगे फैसला
पुलिस ने खंगाले होटल-शादी हॉल

चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद मंगलवार को पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ शहर भर के होटल-शादी हॉल में तलाशी की. इस दौरान पार्टियों के नेता के बारे में जांच पड़ताल की गई, जिससे चुनाव प्रचार के बाद भी कोई मतदाताओं के बीच प्रचार ना कर सके.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें