Pilibhit News: निजी अस्पताल में किशोर की मौत पर बवाल, परिजनों और स्टाफ के बीच मारपीट का वीडियो वायरल

Pilibhit News: पीलीभीत के एक निजी अस्पताल में किशोर की मौत पर बवाल हो गया. परिजनों और स्टाफ के बीच मारपीट हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2022 4:30 PM

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक किशोर की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल कर्मियों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. इसके साथ ही शव नहीं देने को लेकर कहासुनी होने लगी, जो कुछ ही देर में मारपीट में तब्दील हो गई. अस्पताल में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जनपद पीलीभीत के सरैदां पट्टी निवासी राजकुमार को परिजनों ने इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में सोमवार को भर्ती कराया था. परिजनों ने बताया कि राजकुमार मानसिक रूप से विक्षिप्त था. उसने नशीला पदार्थ खा लिया. इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां राजकुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद अस्पताल के स्टाफ से परिजनों की इलाज में लापरवाही को लेकर नोकझोंक होने लगी और देखते ही देखते परिजनों और अस्पताल स्टाफ के बीच मारपीट की नौबत आ गई.

Also Read: UP Election 2022: पीलीभीत की बांसुरी से ‘राम राग’ छेड़ गए CM योगी, कहा- गुस्ताखी माफ नहीं करेंगे…

हॉस्पिटल कर्मचारियों ने एक महिला समेत उसके परिजनों को पीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मृतक किशोर के परिजन अस्पताल के स्टाफ पर इलाज में लापरवाही करने और शव को ना देने का आरोप लगा रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी जांच में जुटी है. अस्पताल की ओर से थाने में तहरीर दी गई है.

Also Read: UP Election 2022: पीलीभीत में अबू आसिम आजमी बोले- यूपी की जनता काली टोपी वालों को सत्ता से बेदखल करेगी

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version