Pilibhit News: पीलीभीत टाइगर रिजर्व घूमने का सैलानियों का इंतजार हुआ खत्म, 15 नवंबर से देख पाएंगे चूका बीच

Pilibhit News: पीलीभीत टाइगर रिजर्व घूमने का सपना देख रहे सैलानियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. 15 नवंबर से सैलानियों को चूका बीच में एंट्री मिलने लगेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2021 5:23 PM

Pilibhit News: चूका बीच में सैलानियों के आने का इंतजार खत्म हो गया है. 15 नवंबर से सैलानियों को टाइगर रिजर्व में पर्यटन की हरी झंडी दे दी गई है. तैयारियां तेजी के साथ पूरी की जा रही हैं. वैसे पिछले साल की तरह पर्यटन सत्र इस बार भी पहली नवंबर से शुरू करने की शासन से अनुमति मिल गई थी, लेकिन इसी बीच भारी बारिश और बाढ़ के कारण जंगल के कच्चे रास्ते खराब हो गए. ऐसे में पर्यटन सत्र शुरू करने का समय बढ़ा दिया गया. इस बार सैलानियों को चूका के साथ ही अन्य स्थानों पर भी विभिन्न तरह की नई सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. जंगल के निकट दो स्थानों पर पर्यटक होम स्टे कर सकेंगे.

चूका पर पिछली बार वाटर हट का लुत्फ नहीं उठा पाने का पर्यटकों को मलाल रहा, लेकिन इस बार वाटर हट तैयार करा ली गई है. पर्यटक इसका आनंद ले सकेंगे. अरण्य कुटीर, थारू हट, बेंबो हट आदि को नए सिरे से तैयार करके पहले से अधिक आकर्षक रूप दिया गया है.

Also Read: फिल्म सिटी के लिए पीलीभीत से अच्छी कोई जगह नहीं है, मैं एक रुपये में माली बनने को तैयार हूं- राजपाल यादव

चूका स्थल पर रात के समय पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था पहले नहीं थी, मगर अब सोलर पैनल लगाकर लाइटिंग की व्यवस्था करा दी गई है. इससे यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होगी.

Also Read: Bareilly News: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम से पहले स्कूलों की जियो टैगिंग, जानें कब से शुरू होगी परीक्षा

बरसात के दौरान खराब हुए जंगल के कच्चे रास्तों को दुरुस्त कराया गया है. इन्हीं मार्गों से पर्यटकों को टाइगर रिजर्व में भ्रमण कराया जाता है. जो पर्यटक सिर्फ चूका में घूमना चाहेंगे, उनके लिए शहर से चूका एक्सप्रेस नाम से एक मिनी बस की सुविधा प्रदान करने की तैयारी हो रही है. जंगल सफारी जिप्सी भी तीन प्रमुख स्थानों से संचालित की जाएंगी.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version