Bengal Chunav 2021: लेफ्ट गठबंधन में टूट? पीरजादा अब्बास ने किया कांग्रेस के खिलाफ कैंडिडेट उतारने का एलान

Pirzada Abbas Siddiqui party, congress candidate in west bengal : पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हम लेफ्ट के साथ गठबंधन में है. मैं उन सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारूंगा, जिनपर लेफ्ट के कैंडिडेट होंगे. पीरजादा ने आगे कहा कि मैं इसके अलावा सभी सीटों पर आईएसएफ का प्रत्याशी खड़ा करूंगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2021 5:24 PM
an image

bengal election 2021 : बंगाल में चुनाव से पहले कांग्रेस, वाममोर्चा और लेफ्ट का गठबंधन में ब्रिगेड मैदान की रैली के 24 घंटे के भीतर ही टूट हो गई है. इंडियन सेकुलर फ्रंट (indian secular front) के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने कांग्रेस के खिलाफ कैंडिडेट उतारने की बात कही है. पीरजादा ने कहा है कि हम उन सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे, जो हमारी मांग में शामिल है. पीरजादा अब्बास सिद्दीकी के इस बयान के बाद राज्य में संयुक्त मोर्चा के भीतर सियासी हलचल तेज हो गई है.

एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए पीरजादा अब्बास सिद्दीकी (Pirzada Abbas Siddiqui) ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हम लेफ्ट के साथ गठबंधन में है. मैं उन सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारूंगा, जिनपर लेफ्ट के कैंडिडेट होंगे. पीरजादा ने आगे कहा कि मैं इसके अलावा सभी सीटों पर आईएसएफ का प्रत्याशी खड़ा करूंगा. बता दें कि पीरजादा ने यह टिप्पणी कांग्रेस की ओर से सीट नहीं देने की बात पर कही.

प्रदीप भट्टाचार्य ने सीट नहीं देने की बात कही– बताते चलें कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप भट्टाचार्य ने पीरजादा की पार्टी को सीट नहीं देने की बात कही है. भट्टाचार्य ने कहा कि लेफ्ट गठबंधन से हमें खुद 92 सीट मिली है. ऐसे में हम किसी को सीट नहीं दे पाएंगे. बता दें कि ब्रिगेड की रैली में लेफ्ट, कांग्रेस और पीरजादा की पार्टी शामिल हुई थी.

Also Read: Bengal Chunav 2021: अब्बास सिद्दीकी ने कांग्रेस के गढ़ मालदा और मुर्शिदाबाद में मांगी सीटें, अधीर को किया आगाह

इससे पहेल अब्बास सिद्दीकी ने कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे पर चल रही वार्ता को लेकर रैली के मच पर ही कांग्रेस को आगाह किया और उसे जल्द ही किसी निर्णय पर पहुंचने के लिए कहा. पिछले महीने आइएसएफ का गठन करने वाले मौलवी सिद्दीकी ने वाम मोर्चा का इसके लिए आभार जताया कि उसने गठबंधन के तहत उनकी पार्टी के लिए 30 सीटें छोड़ी हैं. इतना ही नहीं मंच पर ही पीरजादा के समर्थकों ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का हूटिंग भी कर दिया.

Posted By : Avinish kumar mishra

Exit mobile version