पश्चिम बंगाल में बीजेपी, टीएमसी, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी के बाद अब पीरजादा अब्बास सिद्दीकी की पार्टी इंडियन सेकुलर फ्रंट ने भी 20 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पीरजादा की पार्टी ने छह सीटों पर नाम का ऐलान नहीं किया है. बताया जा रहा है कि एक या दो दिन में इन सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान कर दिया जाएगा.
पीरजादा की पार्टी ने लिस्ट जारी करते हुए बताया कि आईएसएफ के प्रदेश अध्यक्ष सिमुल सोरेन हुगली जिले के हरिपाल से चुनाव लड़ेंगे, जबकि मोहम्मद इकबाल एंटली से और नूरुज्जमान मेटियाब्रुज से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. बता दें कि मटियाबुर्ज सीट पर पहले लेफ्ट ने कैंडिडेट घोषित कर दिया था.
अब्बास पर सस्पेंस बरकरार – इधर, अब्बास सिद्दीकी के नाम का ऐलान नहीं किया गया है, जिसको लेकर सस्पेंस बरकरार है. बताया जा रहा है कि अब्बास सिद्दीकी पूर्ववी मेदिनीपुर के महिषादल सीट से उम्मीदवार हो सकते हैं. पार्टी ने ये सीट अभी भी रिक्त रखा है. वहीं बताया जा रहा है कि अब्बास मालदा, मुर्शिदाबाद की कोई सुरक्षित सीट ढूंढ रहे हैं.
26 सीटों पर चुनाव लड़ रही है पीरजादा की पार्टी- बताते चलें कि पीरजादा अब्बास सिद्दीकी की आईएसएफ लेफ्ट गठबंधन कै स थ मिलकर कुल 26 सीटों पल कैंडिडेट उतार रही है. इससे पहले, लेफ्ट ने 30 सीट आईएसएफ को दी थी, लेकिन कैंडिडेट नहीं होने की वजह से आईएसएफ ने चार सीट लेफ्ट के लिए छोड़ दिया है.
बीजेपी ने जारी की 63 कैंडिडेट का नाम- बीजेपी ने बंगाल में तीसरे और चौथे चरण के चुनाव के लिए 63 कैंडिडेट के नामों का एलान किया. पार्टी ने इस चुनाव में 4 सांसद भी मैदान में उतारे हैं. वहीं एक्टर पायल घोष और यश दासगुप्ता को भी टिकट दिया गया है.
Also Read: Bengal Chunav 2021 : अब दिग्गज नेता Sharad Pawar का दावा, बंगाल में बीजेपी को मिलेगी करारी हारPosted by : Avinish kumar mishra