हाथ में पिस्टल, बैकग्राउंड में ‘खेला होबे’! बंगाल के बर्दवान में भाजपा कार्यकर्ता गिरफ्तार
भाजपा ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता को झूठे मामले में फंसाया गया है.बर्दवान जिले के तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता प्रसनजीत दास ने कहा, गिरफ्तार व्यक्ति बर्दवान नगर पालिका के वार्ड 19 में भाजपा का उम्मीदवार था. उसके पास से अवैध हथियार मिले है.
बर्दवान : पश्चिम बंगाल के बर्दवान से एक खबर आ रही है जिसकी चर्चा प्रदेश में लोग कर रहे हैं. दरअसल मुख पर सफेद कपड़ा बांधे और हाथ में रिवॉल्वर लहराता बैकग्राउंड में खेला होबे का बजता गाना का एक वीडियो बर्दवान में वायरल होने के बाद जिला पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता टैगोर शेख को रविवार देर रात को गिरफ्तार किया है. यह वीडियो बर्दवान थाने की पुलिस ने देखने के बाद से उक्त भाजपा कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि धृत का नाम टैगोर शेख है. वह मूलरूप से भाजपा कार्यकर्ता है. बताया जाता है कि कथित तौर पर बर्दवान नगर पालिका चुनाव में टैगोर शेख भाजपा के उम्मीदवार थे.
पुलिस ने दी ये जानकारी
बर्दवान पुलिस ने बताया कि उक्त वीडियो के वायरल होने के बाद गुप्त सूत्र से सूचना मिलने के बाद टैगोर शेख को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे बर्दवान सदर थाना के गोलाब बाग इलाके से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार टैगोर शेख बर्दवान नगर पालिका के 19 नम्बर वार्ड के सहचेतन क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से एक वन शटर बंदूक और एक राउंड गोली बरामद किया है. बर्दवान जिला अदालत में पेशी के बाद न्यायधीश ने आरोपी को 14 दिन की जेल हिरासत में भेज दिया.
Also Read: आसनसोल लोकसभा उपचुनाव: मतदान के पहले भाजपा नेता को टारगेट कर मारी गई गोली, इलाके में दहशत
भाजपा ने मामले पर क्या कहा
हालांकि भाजपा ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता को झूठे मामले में फंसाया गया है.बर्दवान जिले के तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता प्रसनजीत दास ने कहा, गिरफ्तार व्यक्ति बर्दवान नगर पालिका के वार्ड 19 में भाजपा का उम्मीदवार था. उसके पास से अवैध हथियार मिले है. पुलिस को पता चला कि उसके पास एक हथियार है. भाजपा के कई ऐसे कार्यकर्ता हैं जिनके पास अवैध हथियार हैं. खेला होबे गाना बजाकर हाथ मे हथियार रखकर मुंह को कपड़े से ढक कर वीडियो बनाकर वायरल कर तृणमूल को बदनाम करने की कोशिश उक्त भाजपा कार्यकर्ता ने की है. नतीजतन, ताकि तृणमूल कांग्रेस की बदनामी होगी. ऐसे कुकर्मी को सजा मिलनी चाहिए. इस घटना से बर्दवान में हड़कंप मच गया है. घटना को लेकर जिले भर में जोरदार रूप से चर्चा हो रही है.
रिपोर्ट: मुकेश तिवारी