26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरठ: पिटबुल ने घर के बाहर खेल रहे मासूम को नोचा, गंभीर हालत में दिल्ली में भर्ती, लोगों में दहशत

मेरठ के खरखोदा इलाके में बुधवार को आवारा पिटबुल डॉग ने घर के बाहर खेल रहे 9 साल के बच्चे पर हमला कर दिया. जिससे बच्चे के चेहरे, पीठ और जांघ पर गहरा घाव आया है. जांघ का मांस भी नोच लिया है.

Meerut : यूपी में मेरठ के खरखोदा इलाके में बुधवार को आवारा पिटबुल डॉग ने घर के बाहर खेल रहे 9 साल के बच्चे पर हमला कर दिया. जिससे बच्चे के चेहरे, पीठ और जांघ पर गहरा घाव आया है. जांघ का मांस भी नोच लिया है. घायल अवस्था में बच्चे को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से दिल्ली रेफर करना पड़ा. घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. पिटबुल डॉग को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर एक कमरे में बंद कर दिया. कुत्ते के मालिक ने इसे खुंखार होने पर छोड़ दिया है.

घर के बाहर खेल रहा था बच्चा

दरअसल, गांव नरहेड़ा निवासी आबिद का नौ वर्षीय बेटा सूफियान बुधवार दोपहर के समय अपने घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान गांव में घुसे एक पिटबुल कुत्ते ने घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर हमला कर दिया. बच्चा कुत्ते से बचने की कोशिश करता रहा, लेकिन पिटबूल ने उसे नहीं छोड़ा. खूंखार कुत्ते ने बच्चे के पेट, मुंह, पैर, हाथ, और जांघ को बुरी तरह से नोच डाला.

बच्चे का शोर सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े तो कुत्ता वहां से भाग गया. परिजनों ने सूफियान को गंभीर हालत में मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण वहां से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पशुपालन विभाग की टीम ने कुत्ते को पकड़कर टंकी परिसर में बने एक कमरे में बंद कर दिया.

ये पिटबुल बाहर से भटकता हुआ आया है- स्थानीय लोग

स्थानीय लोगों ने बताया कि ये पिटबुल आसपास के गांव में किसी ने नहीं पाला है. ये बाहर से गांव में आया है. अब ये क्षेत्र में लोगों पर हमलावर हो रहा है. पिटबुल ने बच्चे को कई जगह घायल कर दिया है. बच्चे के शरीर पर गंभीर घाव हो गए हैं. जिससे खून भी बहुत वह गया है. हालत गंभीर होने के कारण बच्चे को दिल्ली रेफर करने की सलाह डॉक्टर ने दी है.

शिकायत दर्ज करवाने पर होगी आगे की कार्रवाई- सीओ रूपाली राय चौधरी

वहीं, इस मामले में सीओ रूपाली राय चौधरी का कहना है कि थाना खरखौदा के ग्राम नरहेड़ा में एक पिटबुल द्वारा एक बच्चे को काटने की सूचना मिली थी. जिसके बाद संबंधित विभाग को सूचित कर दिया गया. संबंधित विभाग द्वारा मामले में कार्रवाई की गई है. यदि किसी तरह की शिकायत दर्ज कराई जाती है तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें