Pitru Paksha 2022: पितृ पक्ष 10 सितंबर, दिन शनिवार से शुरू हो रहा है. पंडित कौशल कुमार मिश्र बताते हैं कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मनुष्य पर तीन ऋण हैं. पितृ पक्ष में पितरों के निमित्त तर्पण करने से पितरों की कृपा से सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है. पितृपक्ष में पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान करने और तर्पण करने की परंपरा निभाई जाती है. ऐसी धार्मिक मान्यता है कि पितृ पक्ष (Pitru Paksha) में पितरों के निमित पूजा करने से पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है. जानें पितृ पक्ष 2022 कब से शुरू हो रहा है? (pitru paksha 2022 Start Date) श्राद्ध की तिथि (Pitru Paksha Shradh Tithi 2022 ) काैन-कौन सी है? (Shradh Date 2022) और पितृ पक्ष में पितरों की पूजा कौन से दिन करनी चाहिए? पितृ पक्ष कब सामप्त हो रहा है? (Pitru Paksha 2022 End Date)
भाद्रपद पूर्णिमा से अश्विन कृष्णपक्ष अवमस्या तक के सोलह दिनों को पितृपक्ष कहते हैं. जिस तिथि को माता -पिता का देहांत होता है. उस तिथि को पितृपक्ष में उनका श्राद्ध किया जाता है. शास्त्रों के अनुशार पितृपक्ष में अपने पितरों के निर्मित जो अपनी सामर्थ्य के अनुरूप शास्त्र विधि से श्रध्दापूर्वक श्राद्ध करता है उनका मनोरथ पूर्ण होता है.
पितृपक्ष के अवधि में जो पूजन होता है पिंडदान तथा श्राद्ध कर्म हेतु उसमें भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है. विष्णु के पूजन से ही प्रेत से पितृ योनी में जाने का दरवाजा खुल जाता है, साथ ही मोक्ष की प्राप्ति होती है.
कौए को पितरों का रूप माना जाता है. मान्यता है कि श्राद्ध ग्रहण करने के लिए हमारे पितृ कौए का रूप धारण कर नियत तिथि पर दोपहर के समय हमारे घर आते हैं. अगर उन्हें श्राद्ध नहीं मिलता तो वह रुष्ट जाते हैं. इस कारण श्राद्ध का प्रथम अंश कौओं को दिया जाता है.
Also Read: Pitru Paksha 2022 Date: कब से शुरू है पितृ पक्ष, पितर पूजन किस दिन करते हैं? श्राद्ध की तारीख नोट कर लें
-
10 सितंबर 2022- पूर्णिमा का श्राद्ध/ प्रतिपदा का श्राद्ध
-
11 सितंबर 2022- द्वितीया का श्राद्ध
-
12 सितंबर 2022- तृतीया का श्राद्ध
-
13 सितंबर 2022- चतुर्थी का श्राद्ध
-
14 सितंबर 2022- पंचमी का श्राद्ध
-
15 सितंबर 2022- षष्ठी का श्राद्ध
-
16 सितंबर 2022- सप्तमी का श्राद्ध
-
18 सितंबर 2022- अष्टमी का श्राद्ध
-
19 सितंबर 2022- नवमी श्राद्ध
-
20 सितंबर 2022- दशमी का श्राद्ध
-
21 सितंबर 2022- एकादशी का श्राद्ध
-
22 सितंबर 2022- द्वादशी/सन्यासियों का श्राद्ध
-
23 सितंबर 2022- त्रयोदशी का श्राद्ध
-
24 सितंबर 2022- चतुर्दशी का श्राद्ध
-
25 सितंबर 2022- अमावस्या का श्राद्ध, सर्वपितृ अमावस्या, सर्वपितृ अमावस्या का श्राद्ध, महालय श्राद्ध