Loading election data...

Pitru Paksha 2022 : आपके घर भी हो रही ऐसी घटनाएं तो समझें मृत पूर्वज हैं नाराज, ना करें नजरअंदाज

Pitru Paksha 2022: इन दिनों पितृ पक्ष चल रहा है इस पक्ष में पितरों का तर्पण और श्राद्ध कराने के विधि बताई गई है जिससे हमारे पूर्वज को तर्पण मिलता है, लेकिन कई बार हम समझ नहीं पाते कि उनके पूर्वज उनसे खुश हुए या नहीं. ऐसे में कई घटनाएं हमारे आस--पास होती है जिससे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

By Contributor | September 13, 2022 8:45 AM
an image

Pitru Paksha 2022: हमारे आस-पास कई बार ऐसी घटनाएं होती हैं जिन्हें हम नजरअंदाज कर देते है या जिसपर ध्यान नहीं दे पाते, लेकिन कई ऐसी बातें है जिनका हमारे वर्तमान या भूतकाल से कुछ संबंध जरूर होता है. ऐसा माना जाता है कि कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं जो हमारे जीवन से जुड़ी हुई होती हैं और हमारे भविष्य में भी गहरा प्रभाव पड़ता है.

पितरों की नाराजगी का संकेत

ऐसे ही शास्त्रों की मानें तो कुछ ऐसी बातों का जिक्र किया गया है जो मृत पूर्वजों यानी कि पितरों की नाराजगी का संकेत देता है. बताएं आपको की पितरों को खुश करने का सबसे अच्छा समय पितृ पक्ष माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि यही वो समय होता है जब हमारे पूर्वज धरती पर आते हैं और यदि वो हमसे प्रसन्न होते हैं तो जीवनभर के लिए आशीष प्रदान करते हैं.

इन घटनाओं पर ध्यान दें

वहीं, जीवन में कई ऐसी घटनाएं भी होती हैं जो इस बात की ओर संकेत करती हैं कि आपके पितर आपसे नाराज हैं. आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ से जानें घर में होने वाली कौन सी घटनाएं हैं जो पितरों की नाराजगी को बताता है

पीपल का पेड़ उगना अशुभ है

हिंदू धर्म में पीपल के वृक्ष को बहुत पवित्र माना जाता है और इसकी पूजा करने का भी विधान है, लेकिन इस पौधे को घर में लगाना शुभ नहीं होता. यदि पीपल का पौधा घर के किसी भी कोने में अचानक निकल आए तो समझें कि पितर आपसे नाराज हैं और आपके घर में पितृ दोष है. ऐसे में आपको पितरों की शांति के उपाय करने चाहिए.

Pitru paksha 2022 : आपके घर भी हो रही ऐसी घटनाएं तो समझें मृत पूर्वज हैं नाराज, ना करें नजरअंदाज 3
घर में लड़ाई झगड़े होना

कई बार आपके घर में बेवजह लड़ाई झगड़े होने लगते हैं और इसके कारणों का पता लगा पाना भी मुश्किल होता है. दरअसल कई बार ये पितरों की आपके लिए नाराजगी का संकेत भी होता है. यदि ऐसी कोई भी घटना आपके घर में होती है तो आपको तुरंत पितृ दोष मुक्ति के उपाय करने चाहिए.

Pitru paksha 2022 : आपके घर भी हो रही ऐसी घटनाएं तो समझें मृत पूर्वज हैं नाराज, ना करें नजरअंदाज 4
Also Read: सत्यनारायण भगवान की मूर्ति पर दिखे लंपी बीमारी के लक्षण, दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ खुद को समस्याओं में उलझा हुआ पाना

आपके घर का मुखिया किसी भी काम के बारे में अत्यधिक सोच रहा है तो यह भी पितृ दोष के संकेत हैं. ऐसे में आपको अपने पितरों की शांति के उपाय के साथ पितृ दोष मुक्ति के उपाय करने की जरूरत है.

Exit mobile version