Loading election data...

Pitru Paksha 2022: पितृपक्ष मेला को लेकर पुनपुन व अनुग्रह नारायण घाट पर कब से है ट्रेनों का अस्थायी ठहराव

Pitru Paksha 2022: धनबाद : पितृपक्ष मेला को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों का पुनपुन घाट व अनुग्रह नारायण घाट में दो मिनट का अस्थायी ठहराव किया है. यह ठहराव नौ सितंबर से 25 सितंबर तक होगा. गया-पटना रेलखंड पर स्थित पुनपुन घाट हॉल्ट पर चार जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव दिया गया है.

By Guru Swarup Mishra | September 8, 2022 5:18 AM
an image

Pitru Paksha 2022: धनबाद : पितृपक्ष मेला को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों का पुनपुन घाट व अनुग्रह नारायण घाट में दो मिनट का अस्थायी ठहराव किया है. यह ठहराव नौ सितंबर से 25 सितंबर तक होगा. रेलवे की ओर से इस संबंध में सूचना जारी कर दी गयी है. रेल प्रशासन की ओर से पितृपक्ष मेला के दौरान गया-पटना रेलखंड पर स्थित पुनपुन घाट हॉल्ट पर चार जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव दिया गया है. इसके साथ ही अनुग्रह नारायण रोड स्नान घाट पर भी दो जोड़ी सवारी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव दिया गया है.

पुनपुन घाट हॉल्ट पर चार जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव

रेलवे की ओर से पितृपक्ष मेला को देखते हुए पुनपुन घाट व अनुग्रह नारायण घाट पर कई ट्रेनों का दो मिनट का अस्थायी ठहराव किया है. रेलवे की ओर से इस संबंध में सूचना जारी कर दी गयी है. यह ठहराव नौ सितंबर से 25 सितंबर तक होगा. गया-पटना रेलखंड पर पुनपुन घाट हॉल्ट पर चार जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव दिया गया है. अनुग्रह नारायण रोड स्नान घाट पर दो जोड़ी सवारी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव दिया गया है.

Also Read: Jharkhand Crime News: झारखंड में मुथूट फिनकॉर्प में डकैती के लिए 5-5 लाख रुपये पर बुलाये गये थे अपराधी

इन ट्रेनों का होगा ठहराव

नौ सितंबर से 25 सितंबर तक संबंधित ट्रेनें दो-दो मिनट रुकेंगी. ट्रेन संख्या 18625 व 18626 पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 18623 व 18624 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12365 व 12366 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13329 व 13330 पटना-धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस पुनपुन घाट हाल्ट पर दो मिनट के लिए रुकेगी. इसी तरह अनुग्रह नारायण रोड और चिरैला पौथू के बीच अनुग्रह नारायण रोड स्नान घाट पर भी दो जोड़ी ट्रेनों को नौ सितंबर से 25 सितंबर तक तक दो मिनट का अस्थायी ठहराव किया गया है. ट्रेन संख्या 13305 व 13306 धनबाद-डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी एक्सप्रेस व ट्रेन संख्या 13553 व 13554 आसनसोल-वाराणी मेमू एक्सप्रेस शामिल है.

Exit mobile version