Kanpur: सीएसजेएमयू के पत्रकारिता विभाग में प्लेसमेंट ड्राइव का हुआ आयोजन, 42 छात्र हुए शामिल

कानपुर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में शनिवार को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. जिसमें विभाग के 42 छात्र शामिल हुए. लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से चयन प्रक्रिया किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2023 11:00 PM

Kanpur : यूपी के कानपुर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में शनिवार को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. इसमें शहर के एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय समाचार पत्र के संपादक और उनकी टीम ने कुल 42 अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा ली और साक्षात्कार के माध्यम से चयन प्रक्रिया को संपादित किया.

संपादक विशेष शुक्ला की अगुवाई में आयी टीम ने बीजेएमसी और एमजेएमसी के अंतिम वर्ष के छात्रों के बीच सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया. इसमें अनुवाद से लेकर करंट अफेयर्स तथा समाचार लेखन से संबंधित जानकारियों पर आधारित प्रश्न पूछे गए. उसके बाद समाचार पत्र की टीम ने सभी प्रतिभागी अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया.

1 मई को जारी होंगे परिणाम

साक्षात्कार में छात्रों से पत्रकारिता की विभिन्न बारीकियों संबंधित सवाल पूछे गए. जिनका छात्रों ने बड़े ही बेबाकी से जवाब दिया. विशेष शुक्ला ने बताया कि परीक्षा परिणाम 01 मई तक जारी किये जाएंगे. उसके बाद चयनित छात्रों का अंतिम राउण्ड का साक्षात्कार समाचार पत्र के मुख्य कार्यालय में एचआर के माध्यम से कराया जाएगा.

Kanpur: सीएसजेएमयू के पत्रकारिता विभाग में प्लेसमेंट ड्राइव का हुआ आयोजन, 42 छात्र हुए शामिल 3
इन पद पर होगा चयन

समाचार पत्र के लिए डिजिटल कंटेंट राइटर, रिपोर्टर, उप संपादक, डिजिटल लाइव के लिए वीडियोग्राफर, ग्राफिक डिजाइनर आदि पदों पर चयन होगा. इस दौरान विभागाध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र कुमार पाण्डेय, डॉ. जीतेन्द्र डबराल, डॉ. रश्मि गौतम, डॉ. ओम शंकर गुप्ता, डॉ. दिवाकर अवस्थी, प्रेम किशोर शुक्ला एवं सागर कनोजिया इत्यादि मौजूद रहे.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version