Dhanbad News: वैश्विक स्तर पर मंदी की आहट के बीच भी देश-विदेश के उद्योग जगत में आइआइटी, आइएसएम के छात्रों की मांग में जबरदस्त इजाफा हुआ है. संस्थान में प्लेसमेंट सीजन शुरू होने में अभी 41 दिन बाकी हैं. प्लेसमेंट सीजन एक दिसंबर से शुरू होगा. लेकिन उससे पहले ही प्री प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) के जरिये बड़ी कंपनियां लगातार छात्रों को जॉब ऑफर कर रही हैं.
संस्थान के करियर डेवलपमेंट सेंटर की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार एकेडमिक वर्ष 2022-23 में 19 अक्टूबर तक 228 छात्रों को पीपीओ मिला है. पीपीओ को लेकर संस्थान का अबतक का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले यह रिकाॅर्ड पिछले वर्ष (2021-22) में बना था. तब यहां के 137 छात्रों को प्लेसमेंट सीजन शुरू होने से पहले पीपीओ मिला था. प्लेसमेंट सीजन शुरू होने से पहले यह आंकड़ा 300 के करीब पहुंचने की उम्मीद है. जिन बड़ी कंपनियों ने पीपीओ ऑफर किया है, उनमें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एक्सिस बैंक, वालमार्ट जैसी कंपनियों शामिल हैं.
Also Read: धनबाद के BBMKU में यूजी का नया सिलेबस तैयार, वेबसाइट पर किया जा रहा अपलोड
जिन छात्रों को पीपीओ मिला है, उन्हें कंपनियों की ओर से 18 से 50 लाख रुपये वार्षिक का पैकेज ऑफर किया गया है. 40 लाख रुपये से अधिक पैकेज ऑफर करने वाली कंपनियों में ब्लूमबर्ग, बारक्लेस, क्रेन इंडिया, स्मलबर्जर, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां शामिल हैं.
अभी तक एक्सिस बैंक ने चार, वालमार्ट ने चार, मॉर्गन स्टेनले ने चार, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट ने चार, डिज्नी हॉटस्टार ने एक, डीइ-शॉ ने दो, अमेजन ने 12, क्रेन इंडिया ने आठ, निविदा ने एक, एसआरआइबी ने 13, गूगल ने नौ, अरिस्ता नेटवर्क ने दो, जगुआर लैंडरोवर ने चार, माइक्रोसॉफ्ट ने 24, स्टैंडर्ट चार्टर्ड ने 10, सेल्सफोर्स ने दो, फ्लिपकार्ट ने दो, ऊबर ने एक, ओरेकल ने 11, सोटाग ने तीन, स्प्रिंकलर ने दो छात्रों काे ऑफर दिया है.
प्री प्लेसमेंट ऑफर कंपनियां उन विद्यार्थियों को देती हैं, जिन्होंने बीटेक थर्ड इयर की पढ़ाई के दौरान उनके यहां इंटर्नशिप की है. साथ ही एकेडमिक रिकार्ड भी बेहतर हों. कंपनियां इन छात्रों को इंटर्नशिप के दौरान इनके प्रदर्शन को ध्यान में रखती हैं. ऐसे छात्रों को बिना किसी इंटरव्यू के फाइनल इयर में आने के साथ ही जॉब ऑफर कर दिया जाता है. इस तरह के जॉब ऑफर को ही प्री प्लेसमेंट ऑफर कहा जाता है.