Christmas Day 2023: क्रिसमस एक प्रमुख ईसाई त्योहार है जो हर वर्ष 25 दिसंबर को मनाया जाता है. यह त्योहार ईसाइयों में ईसा मसीह के जन्म की खुशी के अवसर के रूप में मनाया जाता है. क्रिसमस का पूरा माह, यानी दिसंबर का आखिरी सप्ताह, क्रिसमस इव कहलाता है, जिसमें लोग अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट करते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे भारत में मौजूद उन जगहों के बारे में जहां आप शानदार तरीके से क्रिसमस मना सकते हैं.
गोवा
अमृतसर
शिमला और मनाली
केरल
बेंगलुरु
शिलांग
पुदुचेरी
मुंबई
सिक्किम
चेन्नई
गोवा एक ऐसा स्थान है जहां क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए विदेश से भी पर्यटक आते हैं. 25 दिसंबर के दिन यहां की गलियां सज जाती हैं और बीच पार्टीज़ के साथ-साथ स्थानीय सांस्कृतिक का भी आयोजन होता है. जिसका आप जमकर आनंद ले सकते हैं. क्रिससम के मौके पर गोवा में मौजूद चर्चों और घरों को रंग बिरंगी लाइट्स सजाया जाता है. इतना ही नहीं यहां की पूरी सड़क रोशनी से जगमगा उठती है.
क्रिसमस के मौके पर आप अमृतसर भी जा सकते हैं. दरबार साहिब (गोल्डन टेम्पल) को क्रिसमस के समय दुल्हन की तरह सजा दिया जाता है. यहां पर क्रिसमस अलग तरीके से मनाया जाता है. जो देश-विदेश में प्रसिद्ध है. क्रिसमस के समय यहां पर कीर्तन, पाठ का आयोजन होता है. इस दौरान बड़ी संख्या में यहां लंगर भी लगता है.
Also Read: PHOTOS: क्रिसमस की छुट्टियों में घूमें सिंगापुर, जानें लोग क्यों करते हैं यहां जाना पसंदशिमला और मनाली भी क्रिसमस मनाने के लिए शानदार स्थल हैं, खासकर सफेद बर्फ से ढ़की हुई पहाड़ों में सेलिब्रेशन और भी दोगुना हो जाता है. यहां का मौसम इस दौरान बेहद खास होता है. देश-विदेश से सैलानी यहां क्रिसमस सेलिब्रेट करने आते हैं.
कोच्चि, केरल का एक और सुंदर स्थान है जहां आप क्रिसमस मना सकते हैं. इसके अलावा यहां आप रोमांटिक माहौल, संगीत, नृत्य और स्वादिष्ट समुद्री भोजन का अनुभव ले सकते हैं. क्रिसमस के समय यहां की चर्च को दुल्हन की तरह सजाया जाता है. इस दौरान विदेश से लोग इसका आनंद लेने यहां पहुंचते हैं.
Also Read: Christmas Day 2023: क्रिसमस को बनाना है खास, तो दिल्ली के इन 3 चर्च का करें दीदारबेंगलुरु में क्रिसमस बहुत ही अलग तरीके से मनाया जाता है. यहां पर क्रिसमस पार्टी रखी जाती है. बेगलुरु में जितने भी चर्च हैं उन्हें दुल्हन की तरह सजा दिया जाता है. यहां के सबसे प्रमुख चर्च ब्रिगेड रोड पर सेंट पैट्रिक और होसुर रोड पर ऑल सेंट्स चर्च हैं. जहां सबसे अधिक लोगों की भीड़ उमड़ती है.
बता दें कि शिलांग में ईसाइयों की काफी संख्या है. क्रिसमस शुरु होने से पहले ही यह शहर लाइट्स से सज चुकी है. शाम को यहां का नजारा देखने लायक होता है. वैसे क्रिसमस के दिन शिलांग में पर्यटकों की भीड़ उमड़ जाती है. यहां क्रिसमस का जश्न बहुत मनमोहक होता है, जिसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं. यहां के चर्च, सड़कें और घर अलग-अलग लाइट्स से सजाए गए हैं. अगर आप क्रिसमस पार्टी करना चाहते हैं तो शिलांग जा सकते हैं. क्योंकि रात में यहां पर जमकर पार्टी होती है.
पुदुचेरी में क्रिसमस के समय जमकर पार्टी होती है. देश विदेश से पर्यटक यहां पार्टी करने के लिए आते हैं, क्योंकि क्रिसमस के मौके पर यहां के चर्च और सड़क लाइट्स से सज जाती है. इसके अलावा पुदुचेरी में 25 दिसंबर को आधी रात को सामूहिक उत्सव का आयोजन किया जाता है. जिसमें सभी धर्म को लोग शामिल होते हैं. यहां आप समुद्र तट पर आराम कर सकते हैं, और शानदार दृश्यों का आनंद ले भी सकते हैं.
क्रिसमस के मौके पर मुंबई में रात भर पार्टी होती है. वैसे बता दें कि मुंबई पहले से ही ऐसे शहर के रूप में जाना जाता है जो कभी नहीं सोता, तो सोचिए क्रिसमस की यहां पर रातें कैसी होंगी. इसलिए यदि आप अपनी क्रिसमस की छुट्टियां मुंबई में बिता रहे हैं तो आपको निश्चित रूप से इस नजारा को जरूर देखना चाहिए. जुहू बीच पर रात 25 दिसंबर के दिन सबसे अधिक लोगों की भीड़ उमड़ती है.
Also Read: PHOTOS: ये हैं पश्चिम बंगाल की बेस्ट जगहें, जानिए यहां घूमने के लिए सबसे अच्छा समय और इसका इतिहाससिक्किम में क्रिसमस बेहद अलग तरीके से मनाया जाता है. अगर आप एक क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए एक बेहतरीन जगह खोज रहे हैं तो सिक्किमस जा सकते हैं. यह जगह समुद्र तल से 1540 फीट की ऊँचाई पर स्थित है. 25 दिसंबर के समय यहां पर बर्फबारी शुरू होती है. देश विदेश से पर्यटक यहां पार्टी करने के लिए आते हैं.
जब भी भारत में क्रिसमस मनाने के लिए सही जगह चुनने की बात आती है, तो चेन्नई एक अच्छा विकल्प माना जाता है. यहां पर कई चर्च और मिडनाइट मास के अलावा, चेन्नई के रेस्तरां में भी विशेष तरीके से क्रिसमस सेलिब्रेट किया जाता है. चेन्नई में क्लब पार्टियों का आयोजन होता है. जहां रात भर लोग डांस करते हैं.
Also Read: Year Ender 2023: विश्व में इन जगहों पर घूमने पहुंचे सैलानी, होटल्स में रूम मिलना हो गया था मुहाल, देखें List