PHOTOS: सर्दी में IRCTC के साथ बनाएं केरल घूमने का प्लान, इतने रुपये में मिलेंगी कई सुविधाएं

IRCTC Kerala Tour: इस सर्दी आगर आप केरल घूमने के लिए प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. जी हा आपने सही सुना. इस टूर पैकेज में आपको कम दाम में केरल घूमाया जाएगा, साथ ही रहने, खाने और साथ में एक टूर गाइड भी मिलेगा. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

By Shweta Pandey | November 10, 2023 10:00 AM
undefined
Photos: सर्दी में irctc के साथ बनाएं केरल घूमने का प्लान, इतने रुपये में मिलेंगी कई सुविधाएं 6

IRCTC Kerala Tour: इस सर्दी आगर आप केरल घूमने के लिए प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. जी हा आपने सही सुना. इस टूर पैकेज में आपको कम दाम में केरल घूमाया जाएगा, साथ ही रहने, खाने और साथ में एक टूर गाइड भी मिलेगा. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

Photos: सर्दी में irctc के साथ बनाएं केरल घूमने का प्लान, इतने रुपये में मिलेंगी कई सुविधाएं 7

केरल टूर पैकेज का नाम

दरअसल एक बार फिर आपके लिए आईआरसीटीसी खास टूर पैकेज लेकर आया है. इस बार केरल के लिए यह पैकेज लॉन्च किया गया है. इस पैकेज की शुरुआत मुंबई से होगी. इसका नाम Celestial Kerala Ex Mumbai है. जिसमें आपको केरल के कोच्चि, मुन्नार और कुमारकोम के हसीन वादियों में घूमाया जाएगा.

Photos: सर्दी में irctc के साथ बनाएं केरल घूमने का प्लान, इतने रुपये में मिलेंगी कई सुविधाएं 8

कितने दिन का है यह टूर पैकेज

केरल का यह टूर पैकेज 6 दिन और 5 रात का है. मुंबई से आपको फ्लाइट से कोच्चि लाया जाएगा. और फ्लाइट से भी फिर मुंबई वापस पहुंचाया जाएगा.

Also Read: Varanasi: काशी में इन जगहों पर घूमना मना है, रात होते ही सुनाई देती हैं सिसकियां!
Photos: सर्दी में irctc के साथ बनाएं केरल घूमने का प्लान, इतने रुपये में मिलेंगी कई सुविधाएं 9

बात करें रहने की तो इस पैकेज में ही आपको 3 स्टार होटल में ठहरने की सुविधा साथ ही ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा भी है. यहां आपको हाउस बोट में रहने का मौका मिलेगा. जो भी यात्री इस टूर पैकेज से यात्रा करेंगा उसे ट्रैवल इंश्योरेंस और टूर गाइड की फैसिलिटी भी मिलेगी.

Photos: सर्दी में irctc के साथ बनाएं केरल घूमने का प्लान, इतने रुपये में मिलेंगी कई सुविधाएं 10

कब से शुरू है केरल टूर

बता दें कि आईआरसीटीसी के इस पैकेज की शुरुआत 11 जनवरी से 16 जनवरी, 11 फरवरी से 16 फरवरी और 5 मार्च से 10 मार्च के बीच है. आप इस पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 57,000 रुपये देने होंगे. दो लोगों को 42,800 और तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 40,500 रुपये देने होंगे.

Also Read: PHOTOS: बना रहे हैं Hampi जाने का प्लान, तो इन जगहों पर घूमना न भूलें

Next Article

Exit mobile version