16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Best Place To Visit In Mumbai: मुंबई में घूमने का बना रहे हैं प्लान, इन जगहों को कर सकते हैं एक्सप्लोर

Best Place To Visit In Mumbai: मुंबई शहर को "बॉलीवुड" के नाम से जाना जाता है. यहां पर कई फिल्म स्टूडियो और सिनेमा हॉल्स हैं. इसके अलावा यहां घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगहें हैं. चलिए जानते हैं विस्तार से.

Best Place To Visit In Mumbai: मुंबई, भारत का सबसे बड़ा और सबसे जनसंख्या वाला शहर है और महाराष्ट्र राज्य की राजधानी है. मुंबई का प्राचीन नाम ‘बोम्बे’ था. ब्रिटिश शासनकाल में इसे ‘बॉम्बे’ के रूप में जाना जाता था. 1995 में इसका नाम मुंबई बदल दिया गया. इस शहर को “बॉलीवुड” के नाम से जाना जाता है.यहां पर कई फिल्म स्टूडियो और सिनेमा हॉल्स हैं. इसके अलावा यहां घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगहें हैं. चलिए जानते हैं विस्तार से.

संजय गांधी नेशनल पार्क

संजय गांधी नेशनल पार्क मुंबई शहर में स्थित एक महत्वपूर्ण वन्यजीव उद्यान है. यह पार्क संजय गांधी की याद में स्थापित किया गया था और इसका उद्घाटन 1996 में हुआ था. यह उद्यान भारतीय वन्यजीवों के लिए महत्वपूर्ण स्थल है और यहां पर विभिन्न प्रजातियों के जीवों की संरक्षण की जाती है. संजय गांधी नेशनल पार्क क्षेत्र में कई प्रकार के पौधों, पशुओं, पक्षियों और पशु-पक्षियों की विविधता पाई जाती है. घूमने के लिए यह जगह सबसे अच्छी है.

स्मैश मुंबई

मुंबई में स्थित स्मैश एक वीडियो गेम हब है जहां आप अपने बच्चों के साथ घूमने जा सकते हैं. यहां गो-कार्ट ड्राइविंग, रॉक क्लाइम्बिंग, सुपर कीपर आदि गेम्स खेलने को मिलेगा. यहां पर दूर-दूर से लोग अपनी फैमिली के साथ गेम खेलने आते हैं.

गेटवे ऑफ इंडिया

मुंबई में स्थित गेटवे ऑफ इंडिया एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. यह एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्मारक है जो भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के समय की यादों को जिन्दा रखने के लिए बनाया गया है. यह समुंद्र किनारे पर स्थित है. इसे 20वीं सदी में ब्रिटिश शासकों के समय में बनाया गया था. गेटवे ऑफ इंडिया को रात्रि में प्रकाशित किया जाता है और यह खासतर सूर्यास्त के समय बहुत खूबसूरत दिखता है. यहां आप घूमने जा सकते हैं.

जुहू

जुहू भारत के एक प्रमुख शहरी क्षेत्र और एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. यह पश्चिमी मुंबई के निकट समुंद्र किनारे पर स्थित है और यहां के बीच में लगभग 6 किलोमीटर लंबी जुहू बीच भी स्थित है, जहां दूर-दूर से लोग आते हैं. बता दें जुहू बीच मुंबई के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है. यहाँ की सुंदर समुंद्र तट, समुंद्री हवा और वातावरण लोगों को आकर्षित करता है.मुंबई में फैमिली के साथ घूमने के लिए यह बेस्ट जगह है.

मरीन ड्राइव

मरीन ड्राइव मुंबई में 1920 में निर्मित हुआ था. यह अरब सागर के किनारे नरीमन प्वाइंट पर सोसाइटी लाइब्रेरी और मुंबई राज्य सेंट्रल लाइब्रेरी से लेकर चौपाटी से होते हुए मालाबार हिल तक के क्षेत्र में है. मरीन ड्राइव के शानदार घुमाव पर लगी स्ट्रीट-लाइटें रात्रि के समय इस प्रकार जगमाती हैं कि इसे क्वीन्स नैकलेस का नाम दिया गया है. रात्रि के समय ऊंचे भवनों से देखने पर मरीन ड्राइव बहुत बेहतरीन दिखाई देता है. यह जगह घूमने के लिए बेस्ट है.

कन्हेरी गुफाएं

कान्हेरी मुंबई में स्थित एक प्राचीन बुद्धिस्ट गुफाएं हैं जो ऐतिहासिक और धार्मिक महत्वपूर्ण है. ये गुफाएं भारतीय बौद्ध धर्म के महत्वपूर्ण स्थलों में से एक हैं और यहां पर बौद्ध संतों के समाधियां और बौद्ध धर्म के संबंधित स्मारक होते हैं. इसका ऐतिहासिक महत्व पास में स्थित कान्हेरी छोटे गांव से जुड़ी हैं और इन्हें मौर्य साम्राज्य के समय का माना जाता है. यह मुंबई में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है.

Also Read: Lucknow Travel Tips: इसलिए खास है लखनऊ, जानें नवाबों का शहर क्यों है अलग

हाजी अली दरगाह

हाजी अली दरगाह मुंबई में स्थित एक प्रमुख धार्मिक स्थल है. यह इस्लामी धर्म का महत्वपूर्ण मान्यता प्राप्त धार्मिक स्थल है जिसमें सूफी संत हाजी अली की दरगाह स्थित है. यह धार्मिक स्थल समुंदर किनारे पर स्थित होता है और लोगों के बीच में एक प्रमुख मान्यता और पर्यटन स्थल है. बता दें हाजी अली दरगाह का नाम सूफी संत हाजी अली से जुड़ा है. हाजी अली दरगाह पर विशेष धार्मिक उत्सव और मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें