16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छतों पर लगे सोलर पैनल से अब आसानी से हटेगी धूल-गंदगी, AMU के छात्रों ने बनाया ‘प्लेटफार्म’

मोहम्मद तारिक ने बताया कि सौर पीवी पैनल की स्वचालित सफाई प्रणाली उन स्थानों के लिए डिज़ाइन की गई है, जहां चारों ओर धुंध, धूल, गंदगी और रेत उड़ती है तथा ये प्रणाली सिस्टम पैनल पर सभी गंदगी को हटाने में सफल है

Aligarh News: छत पर लगे सोलर पैनल पर धूल, गंदगी आने से होने वाली परेशानियों से अब निजात मिलेगी. अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जाकिर हुसैन कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में सोलर पैनल पर से धूल, गंदगी साफ करने के लिए एक प्लेटफार्म का अविष्कार हुआ है, जिसे पेटेंट करा लिया गया है.

एएमयू के जाकिर हुसैन कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के डा मोहम्मद तारिक ने बताया कि सौर पीवी पैनल की स्वचालित सफाई प्रणाली उन स्थानों के लिए डिज़ाइन की गई है, जहां चारों ओर धुंध, धूल, गंदगी और रेत उड़ती है तथा ये प्रणाली सिस्टम पैनल पर सभी गंदगी को हटाने में सफल है, जिससे अधिक कुशल और विश्वसनीय आउटपुट प्राप्त होता है.

आईओटी आधारित आटोमेटेड मूवेबल प्लेटफार्म के साथ सन ट्रैकिंग मैकेनिज्म न केवल ऊर्जा कैप्चर की क्षमता को बढ़ाएगा बल्कि अधिकतम बिजली उत्पादन के लिए आईओटी-आधारित स्वचालित मूवेबल प्लेटफार्म के साथ समग्र बिजली उत्पादन प्रक्रिया की दक्षता को भी बढ़ावा देगा. इस अविष्कार से सौर पैनलों की सफाई के लिए अतिरिक्त जनशक्ति या रोबोट सिस्टम के उपयोग को कम करके सौर पीवी पैनल की स्वचालित सफाई प्रणाली से परिचालन लागत में भी कमी आएगी.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में फिर आ रहे हैं डायनासोर! जानें इस बार ‘ट्रेड महोत्सव’ में और क्या है खास

सोलर पीवी पैनल और प्लेटफार्म को कराया पेटेंट- एएमयू के जाकिर हुसैन कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के इनोवेशन, ‘एन आटोमेटेड क्लीनिंग सिस्टम आफ द सोलर पीवी पैनल‘ और ‘सन ट्रैकिंग मेकानिज्म विद एन इंटरनेट आफ थिंग्स (आईओटी) बेस्ड आटोमेटेड मूवेबल प्लेटफार्म’ को हाल ही में पेटेंट आफिस, कामनवेल्थ आफ आस्ट्रेलिया द्वारा पेटेंट कराया गया है.

इन्होंने किया यह अविष्कार- यह अविष्कार डा मोहम्मद तारिक ने अपनी छात्रा अलीना नाज़, जो इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.ई पूरा करने के बाद अपना अंतिम वर्ष का प्रोजेक्ट कर रही हैं, तथा रिसर्च इंटर्न प्रोग्रामर, मोहम्मद आज़म के साथ मिलकर किया है.

Also Read: UPTET: 5 लाख लेकर अभ्यर्थी को बेचा था यूपी टेट का पेपर! पूछताछ के बाद STF ने अलीगढ़ से गौरव को दबोचा

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें