13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएलएफआई के एरिया कमांडर श्रवण दास उर्फ फगुआ दास को खूंटी पुलिस ने किया गिरफ्तार

खूंटी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. उसने पीएलएफआई के एरिया कमांडर श्रवण दास उर्फ फगुआ दास को गिरफ्तार कर लिया है. तोरपा के एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि उसे कहां से और कैसे गिरफ्तार किया गया.

खूंटी, चंदन कुमार : खूंटी पुलिस ने झारखंड में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के एरिया कमांडर श्रवण दास उर्फ फगुआ दास को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से देसी कट्टा, कारतूस और पीएलएफआई के पर्चा के अलावा मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके शनिवार (2 सितंबर) को यह जानकारी दी.

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

तोरपा के एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि रनिया थाना क्षेत्र के बिरता पहाड़ी क्षेत्र से श्रवण दास उर्फ फगुआ दास को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार यह पुलिस ने यह कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का एरिया कमांडर श्रवण दास बिरता के जंगल में भ्रमणशील है.

आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था फगुआ

एसडीपीओ ने कहा कि पक्की सूचना थी कि श्रवण दास उर्फ फगुआ दास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. इससे पहले कि वह अपनी योजना पर अमल कर पाता, पुलिस ने उसे धर दबोचा. पुलिस को उसके पास से एक देसी कट्टा के अलावा .315 बोर के दो जिंदा कारतूस, एके-47 के चार जिंदा कारतूस, पीएलएफआई का पर्चा और मोबाइल फोन मिले हैं.

Also Read: पीएलएफआई को एक और झटका, खूंटी पुलिस ने बरामद किया विस्फोटकों व गोलियों का जखीरा, दो गिरफ्तार

पीएलएफआई के एरिया कमांडर की गिरफ्तारी के लिए बनी थी टीम

ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक अमन कुमार के निर्देश पर तोरपा के एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने बिरता पहाड़ी क्षेत्र में छापामारी कर श्रवण दास को गिरफ्तार किया. एसडीपीओ ने बताया कि श्रवण दास पिछले कुछ समय से क्षेत्र में काफी सक्रिय था और संगठन को फिर से मजबूत करने का प्रयास कर रहा था.

रनिया का रहने वाला है पीएलएफआई कमांडर फगुआ

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार एरिया कमांडर निचितपुर सदान टोली थाना रनिया का रहने वाला है. उसके खिलाफ मुरहू थाने में एक, तोरप थाने में दो, रनिया थाने में एक और कर्रा थाने में एक मामला दर्ज है. छापामारी दल में एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी, पुलिस निरीक्षक दिग्विजय सिंह, तपकरा के थाना प्रभारी रंजीत किशोर, रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, रनिया थाना के पुलिस अवर निरीक्षक निशांत कुमार और संदीप कुमार के अलावा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Also Read: दो लाख के इनामी पीएलएफआई एरिया कमांडर दीत नाग को खूंटी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें