झारखंड : PLFI एरिया कमांडर टीरा बोदरा का राइट हैंड दसाय पूर्ति उर्फ गेड़े गिरफ्तार, कई कांड में था शामिल

खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई एरिया कमांडर टीरा बोदरा उर्फ लंबू का राइट हैंड दसाय पूर्ति उर्फ गेड़े को गिरफ्तार कर लिया है. गेड़े कई कांड में शामिल था. वहीं लंबू पुलिस की पकड़ से बच निकला.

By Jaya Bharti | September 9, 2023 1:51 PM
an image

खूंटी, चंदन सिंह : नक्सलियों के खिलाफ खूंटी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने पीएलएफआई के एरिया कमांडर टीरा बोदरा के करीबी दसाय पूर्ति उर्फ गेड़े को गिरफ्तार कर लिया है. दसाय पूर्ति उर्फ गेड़े को पुलिस ने मुरहू थाना क्षेत्र के एतरे टोला से दबोचा है. मालूम हो कि दसाय पूर्ति पीएलएफआई के एरिया कमांडर टीरा बोदरा उर्फ लंबू का दाहिना हाथ कहा जाता है.

गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, छह गोली, पीएलएफआइ का चंदा रसीद, लेवी का 5200 रुपये, वॉकी-टॉकी हैंड सेट सहित अन्य सामान बरामद किये हैं. पुलिस टीरा बोदरा उर्फ लंबू को भी पकड़ने ही वाली थी, लेकिन लंबू बच निकलने में सफल रहा. इसकी जानकारी शनिवार को खूंटी एसपी अमन कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी है. उन्होंने बताया कि एरिया कमांडर टीरा बोदरा उर्फ लंबू अपने दस्ते के साथ मुरहू थाना क्षेत्र के उड़िकेल, तपिंगसरा, एतरे के जंगल में भ्रमणशील होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस और सीआरपीएफ-94 बटालियन ने छापामारी की. जिसमें मुरहू थाना क्षेत्र के एतरेटोला अलटंडा के जंगल से खदेड़कर दसाय पूर्ति उर्फ गेड़े को गिरफ्तार करने में सफलता मिली.

एसपी ने बताया कि वह कई बड़े कांडों में शामिल था. उसके खिलाफ मुरहू, खूंटी, नामकुम, बंदगांव थाना में सात मामले दर्ज हैं. दसाय उर्फ गेड़े मुरहू थाना क्षेत्र में लेवी वसूली का काम करता था. वह क्षेत्र में संगठन का विस्तार कर रहा था. एरिया कमांडर लंबू ने उसे संगठन में नये लोगों को जोड़ने की जिम्मेदारी दी थी. वह लंबू का दाहिना हाथ के रूप में सक्रिय था.

पीएलएफआई से जुड़नेवाले उग्रवादियों को हथियार भी मुहैया कराता था. गिरफ्तारी अभियान में सीआरपीएफ-94 के द्वितीय कमान अधिकारी मृत्युंजय कुमार, अभियान एएसपी रमेश कुमार, एसडीपीओ अमित कुमार, इंस्पेक्टर शाहिद रजा, मुरहू थाना प्रभारी चुड़ामणि टुडू, पुअनि दिगंबर पांडेय, विष्णु कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे.

40 दिन में पीएलएफआइ के 17 उग्रवादी गिरफ्तार

एसपी अमन कुमार बताया कि पिछले 40 दिनों में पीएलएफआइ के 17 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके तहत मुरहू थाना क्षेत्र से 21 जुलाई को अनुज बोदरा, सुधीर बोदरा एक निरूद्ध किशोर, 28 जुलाई को मुरहू थाना क्षेत्र से वीरसिंह पूर्ति, दयाल उर्फ अभिमान पूर्ति, जॉर्ज सांडी पूर्ति, तीन अगस्त को मुरहू थाना क्षेत्र से निशान हुन्नी पूर्ति, छह अगस्त को मुरहू थाना क्षेत्र से बोयर सिंह, सामु मुंडा, गोपाल बोड़ोंदियार, मिखाइल हपदगड़ा, कानु हेम्ब्रोम, 11 अगस्त को मुरहू थाना क्षेत्र से अकबर खान, सुखराम मुंडा, छह अगस्त को मुरहू थाना क्षेत्र से लक्ष्मण पूर्ति, 14 अगस्त को कर्रा थाना क्षेत्र से श्रवण दास व आठ सितंबर को मुरहू थाना क्षेत्र से दसाय पूर्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजी है.

Also Read: झारखंड-बिहार के बॉर्डर से हार्डकोर नक्सली जोसेफ मरांडी समेत दो गिरफ्तार, नक्सली चिट्ठी ड्राफ्टिंग में था माहिर

Exit mobile version