Jharkhand News: खूंटी में पीएलएफआई उग्रवादियों ने लेवी के लिए पुल निर्माण स्थल पर की मारपीट और तोड़फोड़
झारखंड के खूंटी जिले में पीएलएफआई के उग्रवादियों ने लेवी के लिए पुल निर्माण स्थल पर काम कर रहे कर्मचारियों के साथ मारपीट की. वहां मौजूद जेसीबी और अन्य वाहनों में तोड़फोड़ की. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
खूंटी, चंदन : झारखंड में एक ओर पुलिस और सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों और उग्रवादियों के सफाये के अभियान में लगे हैं. बावजूद इसके लेवी के नाम पर मारपीट और तोड़फोड़ के मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर भाकपा माओवादियों के नक्सलियों से झारखंड को मुक्त करने का ऑपरेशन चला रखा है. वहीं खूंटी जिले में पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के उग्रवादियों के तांडव का मामला सामने आया है.
मुरहू थाना क्षेत्र में उग्रवादियों ने दिया घटना को अंजाम
राजधानी रांची से सटे खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र में पीएलएफआई के उग्रवादियों ने पुल का निर्माण कर रही कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट की. वहां मौजूद एक जेसीबी, एक बाइक और एक स्कूटी में जमकर तोड़-फोड़ की. घटना मंगलवार देर शाम को हुई, जब सुरूंदा और मारंगटोली पथ पर निर्माणाधीन पुल के पास उग्रवादियों ने लेवी के लिए उत्पात मचाया.
तीन उग्रवादियों ने कर्मचारियों से की मारपीट
बताया गया है कि तीन पीएलएफआई उग्रवादियों ने पुल निर्माण कार्य में लगे कर्मियों के साथ मारपीट की और वहां मौजूद जेसीबी, बाइक और स्कूटी में तोड़फोड़ की. घटना को अंजाम देने के बाद उग्रवादी वहां से फरार हो गये. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गयी है. खूंटी के एसपी अमन कुमार ने बताया कि पीएलएफआई के एरिया कमांडर लंबू ने घटना को अंजाम दिया. वे तीन लोग थे. इनके पास एक हॉकी स्टिक और छोटा हथियार था.
Also Read: पीएलएफआई को एक और झटका, खूंटी पुलिस ने बरामद किया विस्फोटकों व गोलियों का जखीरा, दो गिरफ्तार
पुलिस मामले की जांच कर रही है : एसपी
एसपी ने कहा कि उग्रवादियों ने वहां मौजूद कर्मचारियों से ठेकेदार के संबंध में पूछताछ की. कर्मचारियों ने कुछ नहीं बताया, तो पीएलएफआई के उग्रवादियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. बाद में उन्होंने जेसीबी, बाइक और स्कूटी में भी तोड़फोड़ की. जैसे ही सूचना मिली, पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी.
ठेकेदार ने बंद किया निर्माण, इलाके में दहशत
एसपी अमन कुमार ने कहा है कि घटना में शामिल लोगों के संबंध में जानकारी जुटायी जा रही है. एसपी ने बताया कि पहले भी ठेकेदार से लेवी की मांग की गयी थी. संभवतः लेवी नहीं देने की वजह से ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. उधर, उग्रवादी घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गयी है. वहीं, ठेकेदार ने पुल निर्माण कार्य को फिलहाल बंद कर दिया है.
Also Read: झारखंड के खूंटी में मुठभेड़, 15 लाख का इनामी पीएलएफआई का जोनल कमांडर जिदन गुड़िया ढेर