11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: पुलिस के हत्थे चढ़ा पीएलएफआई नक्सली बालक राम, गया जेल, पोस्टर व बमबाजी कर फैलाता था दहशत

पुलिस कप्तान आर रामकुमार ने बताया कि गिरफ्तार पीएलएफआई उग्रवादी ने कुड़ू थाना अन्तर्गत मकान्दू क्रशर प्लांट में पोस्टरबाजी एवं सुतली बम द्वारा विस्फोट कर दहशत फैलाने का काम किया था. इस संबंध में कुड़ू थाना में मामला दर्ज किया गया है.

लोहरदगा: लोहरदगा पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार पीएलएफआई उग्रवादी बालक राम उर्फ दिलीप राम उर्फ कबीर लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना अंतर्गत मकांदु स्थित क्रशर प्लांट में पोस्टरबाजी व बमफोड़कर व्यापारियों के बीच का दहशत फैलाने एवं व्यापारियों को फोन से धमकी देने के साथ-साथ विकास साहू हत्याकांड में भी संलिप्त रहा है. इसे जेल भेज दिया गया. पुलिस कप्तान आर रामकुमार ने सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में ये जानकारी दी.

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापामारी

पुलिस कप्तान आर रामकुमार ने बताया कि गिरफ्तार पीएलएफआई उग्रवादी ने कुड़ू थाना अन्तर्गत मकान्दू क्रशर प्लांट में पोस्टरबाजी एवं सुतली बम द्वारा विस्फोट कर दहशत फैलाने का काम किया था. इस संबंध में कुडू थाना में मामला दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि इस घटना के बाद गठित एसआईटी टीम के द्वारा अनुसंधान के क्रम में 19 फरवरी की शाम को वांछित अभियुक्त बालक राम उर्फ दिलीप राम एवं कृष्णा यादव उर्फ सुलतान के कालीपुर जंगल के आसपास के क्षेत्र में आने की गुप्त सूचना मिली. इसके बाद त्वरित छापामारी की गयी. छापामारी के क्रम में अभियुक्त बालक राम को पकड़ा गया. अभियुक्त के पास बम बनाने का सामान एवं धमकी भरा पर्चा बरामद किया गया. अभियुक्त के द्वारा मकान्दु क्रशर में पोस्टरबाजी एवं बम फोड़कर दशा फैलाने, फोन से व्यापारियों को धमकी देने एवं विकास साहू की हत्या जैसे कई कांड को अंजाम दिया गया है. नक्सली बालक राम प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन का सक्रिय सदस्य है. 24 वर्षीय बालक राम उर्फ दिलीप राम उर्फ कबीर पिता कोल्हा राम थाना कुड़ू थाना क्षेत्र के ग्राम हेंजला कालिपुर का निवासी है.

Also Read: देश सेवा के बाद युवाओं को सेना के लिए कर रहे तैयार, मुफ्त कोचिंग भी दे रहे एक्स मार्कोस कमांडो राजकुमार मंडल

पुलिस ने भेजा जेल

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार पीएलएफआई उग्रवादी को जेल भेज दिया गया है. इसके पास से एक काला रंग का बैग बरामद किया. इसके अन्दर 1 आसमानी काला रंग का प्लास्टिक, एक धारदार चाकू, एक डायरी, कॉपर तार, एक फेविकॉल, एक स्टेपलर, बम बनाने के प्रयोग में आनेवाली सामग्री बारूद, छर्रा इत्यादि, एक लाल बॉल पेन, एक ब्लू बॉल पेन, बॉल पेन, एक लाल रंग का मार्कर पेन, दिलीप राम का ड्राइविंग लाइसेंस, एक पीपुल्स लिब्रेसन फ्रंट ऑफ इंडिया का त्रिपुरारी के नाम से निवेदक पीएलएफआई कबीर एरिया कमांडर कृष्णा यादव का धमकी भरा लाल पेन से लिखा नक्सली पर्चा, एक भूरा रंग का पर्स, इसके अन्दर व्यवसायी एवं क्रशर मालिकों का नंबर लिखा हुआ, अभियुक्त द्वारा प्रयुक्त एक ब्लू रंग का स्क्रीनटच मोबाइल बरामद किया गया. छापामारी दल में वरीय पुलिस उपाधीक्षक अभियान दीपक कुमार पाण्डेय, पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी कुड़ू विश्वजीत कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक तकनीकी शाखा अभिनव कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक कुड़ू थाना दिनेश प्रसाद मेहता, कुड़ू थाना, सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार, तकनीकी शाखा लोहरदगा के नीरज मिश्रा, आरक्षी आशुतोष कुमार सिंह, क्यूआरटी सैट-2 के सशस्त्र बल शामिल थे.

Also Read: झारखंड: खरीफ के मौसम में सूखे की मार झेल चुके किसानों को रबी फसल से थीं उम्मीदें, कम बारिश ने बढ़ायी परेशानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें