Loading election data...

झारखंड के खूंटी में पीएलएफआइ का उग्रवादी सोमा सोय उर्फ सुदर्शन गिरफ्तार

jharkhand, Khunti District, PLFI Naxalite Soma Soy : खूंटी : झारखंड के खूंटी जिला में पुलिस ने एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया. उग्रवादी पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) संगठन से जुड़ा है. पुलिस ने रविवार को बताया कि मुरहू से गिरफ्तार इस उग्रवादी का नाम सोमा सोय उर्फ सुदर्शन है. वह एरिया कमांडर दीत नाग के दस्ता का सदस्य है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2020 6:30 PM

खूंटी (चंदन) : झारखंड के खूंटी जिला में पुलिस ने एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया. उग्रवादी पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) संगठन से जुड़ा है. पुलिस ने रविवार को बताया कि मुरहू से गिरफ्तार इस उग्रवादी का नाम सोमा सोय उर्फ सुदर्शन है. वह एरिया कमांडर दीत नाग के दस्ता का सदस्य है.

खूंटी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष शेखर ने रविवार (28 जून, 2020) को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मीडिया को इस उग्रवादी संगठन के सक्रिय सदस्य की गिरफ्तारी की सूचना दी. विज्ञप्ति के मुताबिक, सोमा सोय उर्फ सुदर्शन को पुलिस ने मुरहू थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. वह पीएलएफआइ के एरिया कमांडर दीत नाग के मातहत काम करता था.

पुलिस को गिरफ्तार पीएलएफआइ के उग्रवादी के पास से एक देसी कट्टा, .315 बोर की दो गोलियां और पीएलएफआइ संगठन का पर्चा बरामद हुआ है. एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि शनिवार की रात में गश्ती के दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.

Also Read: वर्ल्ड की नंबर-1 तीरंदाज दीपिका कुमारी की शादी की रस्में शुरू, 30 को रांची में होगी शादी

इस संबंध में खूंटी जिला के मुरहू थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस के मुताबिक, शनिवार की रात को पुलिस ने जो गश्ती अभियान चलाया था, उसमें पुलिस अवर निरीक्षक परिक्ष्यमान रितेश कुमार महतो और सशस्त्र बल के अधिकारी और जवान शामिल थे.

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि राजधानी रांची से सटे खूंटी जिला नक्सली घटनाओं के लिए बदनाम रहा है. यह घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है. नक्सलियों की सक्रियता आये दिन यहां देखी जाती है. नक्सली संगठनों की मदद से ही क्षेत्र में पत्थलगड़ी जैसी देशविरोधी गतिविधियां संचालित करने की कोशिश की गयी थी.

Also Read: झारखंड में जंगली हाथियों का उत्पात, 5 मकान तोड़े, एक व्यक्ति घायल

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version